नगर परिषद के तत्कालीन आयुक्त को नोटिस जारी:पट्‌टों की फाइल नहीं लौटाई, एसीबी ने मांगी है पट्‌टों की जानकारी

झालावाड़6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पट्टे की फाइल नगर परिषद ऑफिस में जमा नहीं कराने पर नगर परिषद आयुक्त ने तत्कालीन आयुक्त को नोटिस जारी किया है। - Dainik Bhaskar
पट्टे की फाइल नगर परिषद ऑफिस में जमा नहीं कराने पर नगर परिषद आयुक्त ने तत्कालीन आयुक्त को नोटिस जारी किया है।

शहर के मंगलपुरा स्थित दो परिवार समेत चार अन्य आवेदकों की पट्टे की फाइल नगर परिषद ऑफिस में लंबे समय बाद भी उपलब्ध नहीं कराने के मामले में आयुक्त रूही तरन्नुम ने तत्कालीन आयुक्त अशोक शर्मा को गुरुवार को नोटिस जारी किया है। उन्होंने फाइल उपलब्ध नहीं कराने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। इन पट्‌टों के संबंध में एसीबी ने भी जानकारी मांगी है, लेकिन फाइल नहीं मिलने के कारण जवाब नहीं दिया जा रहा है।

आयुक्त रूही तरन्नुम की ओर से जारी किए नोटिस में बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो झालावाड़ ने आवेदक सौरभ अग्रवाल पुत्र महेन्द्र कुमार अग्रवाल निवासी मंगलपुरा झालावाड़, किरण अग्रवाल पत्नि महेन्द्र कुमार अग्रवाल के नाम दो पट्टों की पत्रावलियों से संबंधित रिकॉर्ड मांगा गया है। इस पर नगर परिषद कार्मिक ने अवगत कराया है कि अशोक शर्मा ने आयुक्त के पद पर रहते समय जिला कलेक्टर झालावाड़ को मूल पत्रावलियां दिखाने के लिए नगर परिषद कार्मिक से ली थी। वहीं, अन्य 4 मूल पत्रावलियां भी कार्मिक ने शर्मा दी हुई है। शर्मा ने सभी मूल पत्रावलियां वापस संबंधित कार्मिक को आज तक जमा नहीं कराई है। इससे एसीबी को जानकारी भिजवाया जाना संभव नहीं हो पा रहा है।

नोटिस जारी कहा कि सभी मूल पत्रावलियां गुरुवार को ही संबंधित कार्मिक को उपलब्ध कराएं। जमा नहीं कराने पर नियमानुसार कार्रवाई होगी। वर्तमान में अशोक शर्मा झालावाड़ जिले के पिडावा में नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी के पद पर कार्यरत है।