झालावाड़ कॉलेज में स्टूडेंट का अनशन जारी:ऑडिटोरियम निर्माण की जांच सहित मांगों से प्रिंसिपल को कराया अवगत

झालावाड़3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
गवर्नमेंट पीजी कॉलेज झालावाड़ में निर्माणाधीन ऑडिटोरियम की जांच एवं कार्य पूर्ण नहीं होने समेत अन्य मांगों को लेकर स्टूडेंट का अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा।

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज झालावाड़ में निर्माणाधीन ऑडिटोरियम की जांच एवं कार्य पूर्ण नहीं होने समेत अन्य मांगों को लेकर छात्रसंघ पदाधिकारियों और एबीवीपी की ओर से शुरू किया गया कार्मिक अनशन गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। स्टूडेंट धरना स्थल से रैली के रूप में प्रिंसिपल ऑफिस पहुंचे और प्रिंसिपल को अपनी मांगों से अवगत कराया।

छात्रसंघ अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कॉलेज में बन रहे ऑडिटोरियम की राशि स्वीकृति समेत अन्य मामले की जांच एवं कार्य समय पर पूर्ण नहीं होने पर पीडब्ल्यूडी अधिकारी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद और एडीएम को बार-बार सूचित करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की। इसको लेकर गुरुवार को कॉलेज प्रिंसिपल के माध्यम से उच्च शिक्षा आयुक्त और जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की है।

एबीवीपी के ऋषिराज सिंह नाथावत ने बताया कि कॉलेज में शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति, रिक्त सभी पदों पर शिक्षक लगाने, कॉलेज में चित्रकला विषय शुरू करने, NCC में 50 प्रतिशत पदों की बढ़ोतरी करने की मांग की। चित्रकला विषय में करीब झालावाड़ कॉलेज के 15 प्रतिशत छात्र-छात्राएं ऐसे हैं, जो इस विषय से वंचित है। कॉलेज में यह विषय अब तक शुरू नहीं होने से छात्र-छात्राएं या तो विषय बदल लेते हैं, या बाहर जाकर पढ़ाई करते हैं।