राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में झालावाड़ जिला पहले स्थान पर आया है। सोमवार रात को आई रिपोर्ट के अनुसार जिले में 4 लाख 55 हजार 979 नागरिकों का चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कार्ड बनाया जाना है। इसमें से अब तक 35 हजार 141 कार्ड बनाए गए हैं। 35 हजार से ज्यादा कार्ड बनाकर झालावाड़ ने प्रथम स्थान हासिल किया है, जबकि 34 हजार 818 कार्ड बनाने के साथ प्रतापगढ़ जिला दूसरे नंबर पर रहा। जयपुर जिला 26 हजार 661 कार्ड के साथ तीसरे, झुंझुनूं जिला 23 हजार 280 कार्ड के साथ चौथे और 21 हजार 580 कार्ड के साथ गंगानगर जिला पांचवे नंबर पर रहा।
सीएमएचओ डॉ. जीएम. सैय्यद ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने जिले में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत चयनित सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 के परिवारों के सदस्यों का आयुष्मान-चिरंजीवी कार्ड तैयार किया जा रहा है। इसमें आशा सहयोगिनियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा सुपरवाइजर और सीएचओ घर-घर जाकर जानकारी ले रहे हैं। जी.एम. सैय्यद बताया कि कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित के मार्गदर्शन में योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले परिवारों को 10 लाख रुपए तक का निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा और 5 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा का लाभ मिल रहा है। झालावाड़ जिले में आयुष्मान चिरंजीवी कार्ड बनाने में चिकित्सा विभाग के साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग भी सहयोग कर रहा है।
ऑनलाइन हो रहा रजिस्ट्रेशन
चिकित्साकर्मियों की ओर से भारत सरकार के तैयार किए गए पीएमजेएवाई मोबाइल ऐप के माध्यम से ई-केवाईसी द्वारा परिवार के सदस्यों की पहचान कर उनकी जानकारी को ऑनलाइन अपडेट कर कार्ड बनाए जा रहे है। वे अपने नजदीकी आशा या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से संपर्क कर अपना आयुष्मान चिरंजीवी कार्ड बनवा सकते हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.