कार्रवाई:घरेलू सिलेंडरों का कर रहे थे अवैध भंडारण रसद विभाग की टीम ने 20 बरामद किए

झालावाड़4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
  • झालरापाटन स्थित सूरजपोल नाका के पास दो स्थानों पर की कार्रवाई

घरेलू सिलेंडरों का लोग अवैध भंडारण और व्यावसायिक उपयोग कर रहे हैं। ऐसे में शनिवार को रसद विभाग ने दो स्थानों पर कार्रवाई कर 20 सिलेंडर जब्त किए। जिला रसद अधिकारी की टीम ने झालरापाटन स्थित सूरजपोल नाका के पास दो स्थानों से कुल 20 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए। जब्त घरेलू गैस सिलेंडर को झालरापाटन स्थित दुर्गा देवी गैस एजेंसी की सुपुर्दगी में दिया गया है।

इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई होगी। पूर्व में भी जिला रसद अधिकारी टीम की ओर से अकलेरा घाटोली रोड स्थित विभिन्न स्थानों पर जांच कर कुल 27 गैस सिलेंडर जब्त किए थे। घरेलू गैस सिलेंडर के व्यवसायिक दुरुपयोग को रोकने के लिए नियमित रूप से कार्रवाई की जा रही है। इस मौके पर कार्रवाई में डीएसओ जितेंद्र कुमार, प्रवर्तन निरीक्षक विनोद कुमार, पूनम चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...