झालावाड़ शहर के मंगलपुरा स्थित गुरुद्वारा साहिब में सिख समाज की ओर से सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान झालावाड़ शहर के अतिरिक्त आसपास ग्रामीण इलाकों से भी सिख समाज के लोग गुरुद्वारे में पहुंचे और मत्था टेका। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं की मौजूदगी रही।
गुरुद्वारा साहिब में गुरुनानक जयंती के अवसर पर दीवान सजाया गया। इसके बाद बड़ी संख्या में सिख, सिंधी और पंजाबी समाज के लोग गुरु ग्रंथ साहिब के सामने मत्था टेकने आते रहे। यहां 4 बजे तक कार्यक्रम चलते रहे। गुरुद्वारा साहिब में मुख्य ग्रंथि ज्ञानी प्रीतम सिंह की ओर से शबद कीर्तन का पाठ किया गया। दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक गुरु का अटूट लंगर का प्रसाद वितरण हुआ। इस दौरान सिख समाज की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जो शाम 4 बजे तक चलते रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में सभी समाज के लोगों ने लंगर का स्वाद चखा। गुरुद्वारा साहिब में रागी जत्था ने शबद कीर्तन किए। जयंती कार्यक्रम में प्रधान प्रीतम सिंह ,मस्तान सिंह, कमलजीत सिंह, राजकुमार काशवानी, बलविंदर सिंह बिट्ठल, अश्मित सिंह रिजक, लकी टेलर, प्रितपाल सिंह, मनजीत सिंह, सहित समाज के लोग मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.