डॉ. पोसवाल हायर एजुकेशन कमेटी में शामिल:2 वर्ष के लिए बनाया सदस्य, कॉलेज स्टूडेंट और स्टाफ में खुशी

झालावाड़7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
गवर्नमेंट पीजी कॉलेज झालावाड़ के इतिहास विभाग की अध्यक्ष डॉ. सज्जन पोसवाल को सरकार ने राजस्थान राज्य उच्च शिक्षा परिषद का सदस्य मनोनीत किया है। - Dainik Bhaskar
गवर्नमेंट पीजी कॉलेज झालावाड़ के इतिहास विभाग की अध्यक्ष डॉ. सज्जन पोसवाल को सरकार ने राजस्थान राज्य उच्च शिक्षा परिषद का सदस्य मनोनीत किया है।

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज झालावाड़ के इतिहास विभाग की अध्यक्ष डॉ. सज्जन पोसवाल को सरकार ने राजस्थान राज्य उच्च शिक्षा परिषद का सदस्य मनोनीत किया है। पोसवाल के सदस्य मनोनीत होने से हायर एजुकेशन में सुधार की नई नीतियां बनाने सहित शिक्षा के क्षेत्र में कई तरह के कार्यों को लेकर झालावाड़ जिले के कॉलेज स्टूडेंट को राहत मिलेगी।

राज्य की उच्च शिक्षा परिषद में नियमानुसार 3 कुलपति और कला, विज्ञान, तकनीक, संस्कृति आदि विभिन्न क्षेत्रों के 10 विशेषज्ञों को सदस्य रूप में मनोनीत किया जाता है। सरकार ने आगामी दो वर्ष के लिए इस बार जयपुर, जोधपुर विश्वविद्यालयों के तीन कुलपतियों के अतिरिक्त जिन लोगों को मनोनीत किया है, उनमें गवर्नमेंट पीजी कॉलेज झालावाड़ की लेक्चरर डॉ. सज्जन पोसवाल को स्थान दिया है। इस समिति में हाड़ौती क्षेत्र के शिक्षा क्षेत्र से पहली बार किसी को मनोनीत किया है।

इस आदेश की जानकारी जैसे ही गवर्नमेंट कॉलेज को प्राप्त हुई स्टूडेंट और स्टाफ में खुशी की लहर दौड़ गई। विभिन्न विषयों के लेक्चरर ने बधाइयां दी। इस अवसर पर स्टडी क्लब के सदस्यों ने केक काटकर माला पहनाकर डॉ. पोसवाल का स्वागत किया। प्राचार्य डॉ. फूल सिंह गुर्जर के अतिरिक्त डॉ. अलका वागला, डॉ. रुपम कुलश्रेष्ठ ,डॉ. प्रणव देव, डॉ. विजय प्रताप सिंह, डॉ. अशोक कुमार शेखावत और डॉ. अजय गुप्ता ने माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अर्जुमनद कुरेशी ने किया। गौरतलब है कि पोसवाल झालावाड़ जिले की बेटी है।