झालावाड़ में CCTV कैमरों की लिस्ट बना रही पुलिस:फुटेज खंगालने में होगी आसानी, वारदात के बाद जल्द पकड़ में आएंगे आरोपी

झालावाड़8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
कोतवाली पुलिस शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे का स्थान, मालिक के कॉन्टैक्ट नंबर सहित पूरी जानकारी जुटा रही है। - Dainik Bhaskar
कोतवाली पुलिस शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे का स्थान, मालिक के कॉन्टैक्ट नंबर सहित पूरी जानकारी जुटा रही है।

झालावाड़ शहर में होने वाली आपराधिक घटनाओं में शामिल आरोपियों तक जल्द पहुंचने के लिए पुलिस तैयारी कर रही है। अपराध के बाद इलाके में सीसीटीवी फुटेज की जानकारी जुटाने में पुलिस का समय बर्बाद होता है। इस समय को बचाने के लिए पुलिस शहर में जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की लिस्ट बना रही है, ताकि घटना के बाद उस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर अपराधी तक पहुंच सके। कोतवाली पुलिस शहर में चौराहों, दुकानों और मकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की लिस्ट बना रही है।

कोतवाली सीआई चंद्रज्योति शर्मा ने बताया कि शहर में जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की लोकेशन सूची बनाई जा रही है, ताकि किसी वारदात के बाद समय पर सीसीटीवी फुटेज मिल सकें और आरोपी की पहचान जल्द की जा सके। सीआई ने बताया कि अक्सर देखा जाता है कि कई बार आपराधिक घटनाओं में पुलिस को आरोपी के बारे में जानकारी नहीं मिलती है, ऐसे में सीसीटीवी फुटेज से पहचान के प्रयास किए जाते हैं। इस दौरान पुलिस को समय पर सीसीटीवी फुटेज ढूंढने में परेशानी आती है और तब तक अपराधी काफी दूर निकल जाते हैं। सीआई ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की दिक्कत को दूर करने के लिए शहर में निजी ऑफिस, दुकान, रेस्टोरेंट्स, स्कूल, कोचिंग संस्थानों (जहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं) की लिस्ट बनाई जा रही है। इसमें सीसीटीवी कैमरे का स्थान, मालिक के कॉन्टैक्ट नंबर सहित पूरी जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि घटना होने पर संबंधित व्यक्ति से कॉन्टैक्ट कर समय पर सीसीटीवी फुटेज लिए जा सकें।