वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने विकास कार्यों का लिया जायजा:दरगाह पर जियारत कर अमन चैन की मांगी दुआ

झालावाड़3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने वक्फ मिल्कियत दरगाह हजरत मिट्ठे महावली सरकार पर जियारत कर देश में अमन चैन की दुआ मांगी। - Dainik Bhaskar
वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने वक्फ मिल्कियत दरगाह हजरत मिट्ठे महावली सरकार पर जियारत कर देश में अमन चैन की दुआ मांगी।

राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन झालावाड़ के 2 दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने वक्फ मिल्कियत दरगाह हजरत मिट्ठे महावली सरकार पर जियारत कर देश में अमन चैन की दुआ मांगी और वहां पर राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने दरगाह को पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित करने के लिए 1 करोड़ 88 लाख रुपए की लागत से पार्किंग, महफिल खाना, तिबारी, टिनशेड, सुलभ कॉम्पलेक्स, सीसी सड़क सहित 7 कमरे और कई विकास कार्य कराए जाएंगे। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। लम्बे समय से की जा रही मांग को राज्य की कांग्रेस सरकार ने पूरे करते हुए मिट्ठे महावली सरकार के रास्ते पर आउनदी पर 22 करोड़ रुपए की लागत से हाई लेवल पुल का निर्माण कराया जाएगा। इससे बारिश के समय जायरीनों को आस्ताने पर आने-जाने में सुविधा रहेगी।

वक्फ मिल्कियत दरगाह मिट्ठे महावली सरकार की 85 बीघा जमीन पर कोर्ट ने बोर्ड के पक्ष में फैसला दिया था। जल्द ही बोर्ड अतिक्रमण मुक्त भूमि पर काबिज होगा। वक्फ मिल्कियत झालावाड़ ईदगाह का निरीक्षण कर वहां प्राइवेट संस्था की ओर से बनाई कमेटी को सम्पूर्ण हिसाब देने के लिए निर्देशित किया है। वक्फ मिल्कियत मामू भांजे पर मौजूद दुकानों और दरगाह पर आम सहमति से जल्द कमेटी का गठन करेंगे। साथ ही जिलेभर में वक्फ बोर्ड सम्पत्ति पर कब्जा करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। इसके लिए एक्शन प्लान तैयार हो गया है और जल्द ही परिणाम सामने आएंगे। इस दौरान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रमजान खान, सह सचिव अहफाज अली, गागरोन दरगाह सदर अरबाज खान, अंग्रेज जिला महासचिव आमिर खान, फरीद चौधरी, फिरोज खान, हैदर अली, अश्पाक खान, प्रवक्ता शफी मोहम्मद सहित समाज के लोग मौजूद रहे।