भारत जोड़ो यात्रा में लड़खड़ाकर गिरे रघुवीर मीणा:हाथ की अंगुली में आया हल्का फ्रैक्चर, झालावाड़ अस्पताल में किया इलाज

झालावाड़6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
रघुवीर मीणा के चोटिल होने पर एंबुलेंस से झालावाड़ अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया। - Dainik Bhaskar
रघुवीर मीणा के चोटिल होने पर एंबुलेंस से झालावाड़ अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में पहले दिन सोमवार को झालावाड़ से शुरू हुई। सुबह करीब 6 बजकर 11 मिनट पर काली तलाई से यात्रा शुरू हुई और करीब 14 किलोमीटर का सफर कर बालीबोरडा पहुंची, जहां यात्रा का पहला फेज पूरा हो गया। अब लंच ब्रेक है और दोपहर बाद पैदल मार्च का दूसरा फेज शुरू होगा।

भारत जोड़ो यात्रा में चल रहे उदयपुर से पूर्व सांसद रघुवीर मीणा लडखड़ाकर गिर गए और उनकी अंगुली में चोट आई है। मीणा को 108 एंबुलेंस से झालावाड़ अस्पताल ले जाया गया, जहां मेडिकल कॉलेज के डीन शिव भगवान शर्मा और हॉस्पिटल सुपरिटेंडेंट डॉ. संजय पोरवाल की देखरेख में उनका इलाज किया गया।

यात्रा में मीणा के साथ चल रहे उनके क्षेत्र के कार्यकर्ता और सरपंच किशन मीणा ने बताया कि यात्रा सुबह करीब 6 बजे शुरू हुई थी। करीब 9 किलोमीटर चलने के बाद रास्ते में चाय-नाश्ते के लिए रुके थे। यहां से थोड़ा आगे ही चले थे कि अचानक भीड़ में सांसद नीचे गिर गए। इस दौरान उनके हाथ की अंगुली में गंभीर चोट आई। अस्पताल में स्कैन करने पर अंगुली में हल्का फ्रैक्चर आया, जिसके बाद प्लास्टर किया गया।