असनावर उपखंड मुख्यालय पर कन्या कॉलेज भवन बनाने के लिए चिन्हित की गई संभावित भूमि के प्रस्ताव निरस्त कर दूसरे स्थान का चयन करने को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने कलेक्टर डॉक्टर भारती दीक्षित को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि राजस्थान सरकार ने 2023 बजट घोषणा में असनावर में गवर्नमेंट कॉलेज खोलने की घोषणा हुई थी। इसके लिए प्रशासन की ओर से खाली भूमि देखी जा रही है। इसमे असनावर वासियों को सूचना मिली है कि असनावर प्रशासन ने नयागांव भानपुरा के पास खाली भूमि का प्रस्ताव बनाकर भेजा है। ग्रामवासियों का कहना है कि जिस जगह का प्रस्ताव भेजा है, वह पुलिस रिकार्ड में डार्कजोन में आती है। आए दिन हादसे होते रहते हैं। यह जमीन कस्बे से बहुत दूरी जंगल में पड़ती है। इससे स्टूडेंट्स और कर्मचारियों को भविष्य में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
ग्रामवासियों की मांग है कि मॉडल स्कूल और कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल के बीच की खाली भूमि पड़ी हुई हैं, जो कि रिकार्ड में आवासन मंडल योजना के नाम पर आवंटित है, जबकि इस भूमि पर आज तक काफी साल बीतने के बाद भी कोई निर्माण नहीं हुआ है। सरकार ने इस योजना को खारिज कर दिया है। इसलिए यह भूमि ही कॉलेज निर्माण के लिए उचित है, क्योंकि यह एनएच 52 मैन रोड पर ही स्थित है और स्टूडेंट्स की दृष्टि से काफी सुविधाजनक है। इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ. भारतीय दीक्षित ने ग्रामवासियों को बताया कि जो भी जगह उचित होगी उसको लेकर कार्रवाई की जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.