हादसे में मौत:गलत साइड से आ रहे अनियंत्रित टैक्टर ने बाइक काे मारी टक्कर, दाे सगे भाइयों सहित तीन जनों की मौत

झालावाड़9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
अकलेरा. मंडी के पास बेकाबू ट्रैक्टर की टक्कर से गिरी बाइक व टूटी रैलिंग। - Dainik Bhaskar
अकलेरा. मंडी के पास बेकाबू ट्रैक्टर की टक्कर से गिरी बाइक व टूटी रैलिंग।
  • अकलेरा में हादसा दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनवाने झालावाड़ अा रहे थे तीनाें, मजदूरी कर पाल रहे थे अपना परिवार

अकलेरा शहर में कृषि उपजमंडी के सामने मंगलवार सुबह करीब 9 बजे अनियंत्रित होकर गलत साइड से आ रहे एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार मनोहरथाना क्षेत्र के टोडरा गांव निवासी तीन जनाें काे चपेट में ले लिया, जिससे उनकी माैत हाे गई। मृतकाें में दाे सगे भाई है, जबकि एक उनका चचेरा भाई है। तीनाें भाई अपने गांव से एक बाइक पर सवार होकर दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनाने झालावाड़ जा रहे थे। पुलिस के अनुसार अकलेरा कृषि उपज मंडी के सामने सुबह अनियंत्रित हाेकर गलत साइड से अा रहा ट्रैक्टर हाइवे पर लगी रैलिंग ताेड़ते हुए सर्विस लेन पर अा गया। इस दाैरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक बाइक पर सवार तीन जनाें को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस से अकलेरा अस्पताल में पहुंचाया गया।

यहां अमरलाल पुत्र किशनलाल बैरवा (60) काे डाॅक्टर ने मृत घाेषित कर दिया, जबकि फूलचंद (55) पुत्र गंगाराम बैरवा व श्रीलाल (63) पुत्र किशनलाल को घायलावस्था में झालावाड़ रैफर कर दिया। दोनों गंभीर घायलों ने भी उपचार के दाैरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। अमरलाल और श्रीलाल दोनों सगे भाई थे, वहीं फूलचंद भी इनका चचेरा भाई था। एक ही परिवार के तीन भाइयों की मौत होने की खबर से पूरा गांव गमगीन हो गया। अमरलाल का अकलेरा में और श्रीलाल व फूलचंद का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनाें काे सुपुर्द कर दिए गए। एसआई नईम खान ने बताया कि हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर आराेपी की तलाश शुरू कर दी है।

फूलचंद ने अकलेरा में दिया पर्चा बयान, झालावाड़ पहुंचते ही ताेड़ा दम

घायलावस्था के दौरान पुलिस ने अकलेरा में फूलचंद के पर्चा बयान लिए। उसके अंगूठे के निशान भी लिए। इसमें उसने पुलिस काे बताया था कि वह कृषि उपजमंडी की तरफ से झालावाड़ जा रहे थे, लेकिन तेज गति से ट्रैक्टर आया और तीनाें काे चपेट में ले लिया। मोटरसाइकिल भी वही चला रहा था। बयान हाेने के बाद उसे भी झालावाड़ रैफर कर दिया गया, जहां उपचार के दाैरान उसने दम ताेड़ दिया।

खबरें और भी हैं...