जिले में विशेष अभियान के तहत रविवार को वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, हटवाने, संशोधन करवाने और आधार से लिंक करने का काम किया। इस दौरान 1 हजार 127 बूथों पर वोटर लिस्ट उपलब्ध कराई गई, जिससे लोगों ने नाम चैक कर संशोधन कराए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राधेश्याम डेलू ने बताया कि 13 नवंबर को सभी बीएलओ सवेरे 9 से शाम 5 बजे तक अपने-अपने बूथ पर उपस्थित रहे और केंद्र पर फोटो वोटर लिस्ट प्रदर्शित की, जिसे देखकर यह जांच कर सकते हैं कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं, यदि है तो उसमे कोई गलती तो नहीं है, यदि कोई गलती है तो आप सुधारने के लिए फार्म भर सकते हैं। इसके अतिरिक्त नए वोटर कार्ड के लिए फॉर्म भरे। इस दौरान झालावाड़ शहर के पोलिंग बूथों का एसडीएम मनीषा तिवारी ने निरीक्षण किया और बीएलओ से संबंधित जानकारी ली और नाम जुड़वाने आए लोगों से भी चर्चा की।
उन्होंने कहा कि राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके चलते कहीं आप वंचित ना रह जाएं, वोटर लिस्ट में अपना नाम जरूर चैक कर लें। इस भरोसे में न रहें कि पिछले चुनाव में हमने वोट डाला था, तो हमारा लिस्ट में नाम तो होगा ही, ऐसा नहीं है, जो अब नई लिस्ट आई है, उसमें बहुत लोगों के नाम नहीं हैं। यदि आपका वोटर लिस्ट में नाम नहीं है तो 6 नवंबर तक फॉर्म भरकर अपना नाम जरूर जुड़वा लें। वोटर कार्ड से सम्बंधित किसी अन्य समस्या के लिए भी इसी दिन अपने बूथों पर बीएलओ से सम्पर्क किया जा सकता है। अगले 27 नवंबर को भी बीएलओ मतदान केंद्रों पर बैठेंगे। इस दौरान कुछ बीएलओ ने बताया कि मोबाइल में ऑनलाइन फील्डिंग कार्य के दौरान करीब 2 घंटे नेटवर्क प्रॉब्लम रही।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.