सर्दी का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े आसानी से उपलब्ध हो जाएं इसके लिए शहर की गढ़ पार्क सेवा समिति ने भलाई की रस्सी बांधकर उस पर गर्म कपड़े और अन्य पहनने योग्य कपड़े लटका कर शुभारंभ किया
समिति अध्यक्ष रईस पठान ने बताया कि गढ़ पार्क सेवा समिति की ओर से सर्दी को देखते हुए जरूरतमंदों के लिए गढ़ पार्क में भलाई की रस्सी बांधी गई है। गढ़ पार्क सेवा समिति हर साल की भांति इस साल भी भलाई की रस्सी बांधी गई है। उस पर पहनने योग्य कपड़े लटकाए गए हैं। यहां से कोई भी जरूरतमंद कपड़े लेकर पहन सकता है। सक्षम लोग कपड़े दान कर सकते हैं। उनको टांगने के लिए रस्सी बांधी गई है, जो लोग कपड़े डालें उनसे अनुरोध है कि कपड़े अच्छे साफ और पहनने लायक डालें, ताकि जरूरतमंद लोग उसको पहन सकें। इससे गरीब लोग ज्यादा से ज्यादा इन कपड़ों का फायदा उठा सकें।
इस दौरान समिति सदस्यों ने संकल्प लिया कि आगे भी इस रस्सी को लगातार जारी रखकर जरूरतमंद को कपड़े उपलब्ध कराएं जाएंगे। इसके लिए समिति के सभी सदस्यों ने सहयोग देना की बात कही। गढ़ पार्क सेवा समिति के अरुण सक्सेना, नरेंद्र खत्री, आर्यन सिंह, हरि शंकर चतुर्वेदी, पंकज काशवानी, निर्मला सोनी, गायत्री सोनी, कपिल परतानी, लक्ष्मी अग्रवाल, चंद्रेश अग्रवाल, शहजादी बाई, रुखसाना, रफिका, कला राठौड़, बानो, दीपक कोठारी, मधु अग्रवाल, कुसुम गुप्ता, माया मेहरा, रामकन्या खटीक, शकीला आदि मौजूद रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.