आम आदमी पार्टी ने मोरबी गुजरात पुल हादसे के मृतकों को चिड़ावा शहर में कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। पिलानी विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रहे राजेंद्र मावर के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थको ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान राजेंद्र मावर ने कहा कि पुल बनाने वाली कंपनी के मालिक को गिरफ्तार करना चाहिए और गुजरात सरकार ने जो खानापूर्ति के लिए 9 निर्दोष लोगों को गिरफ्तार कर रखा है उन्हें रिहा कर पुल बनाने में भ्रष्टाचार करने वाले मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हादसे के शिकार परिवार को वहां की राज्य सरकार आर्थिक सहायता भी मुहैया करवाए। इस दौरान हरपाल सिंह जाखड़, सतपाल धानका, वीरेंद्र, नीलम, कृष्णा, सरोज, ग्यारसी बाई, इमरती, रजनी, भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.