पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी आज चिड़ावा पहुंचे। इस दौरान उनका सूरजगढ़ बाईपास पर भाजपा कार्यकर्ताओं भाजपा नेता विकास भालोठिया के नेतृत्व में स्वागत किया। चतुर्वेदी के साथ आए राष्ट्रीय परिषद सदस्य विशम्भर पूनिया और सीकर के जिला प्रभारी दिनेश धाभाई का भी स्वागत किया गया।
चुनावों की तैयारी में जुट जाने का किया आह्वान
चतुर्वेदी ने इस दौरान कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय राजनीतिक हलचल की जानकारी ली। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अभी से विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के भ्रष्ट शासन से जनता दुखी है और अब अगली बार भाजपा को सत्ता में लाने का मन जनता बना चुकी है। पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही जनता का जुड़ाव भाजपा से रहेगा। इसलिए अभी से कड़ी मेहनत की आवश्यकता है।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य सुखबीर मील, श्रवण भालोठिया, सोनू नेहरा, साहिल फोगाट, ट्विंकल पूनिया, श्रवण पंच, मनीष, सुमित, देव भालोठिया, राजेश, योगेश कोठारी, अजय कस्बा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.