नारनौल - चिड़ावा मार्ग पर दो जगह टोल वसूली के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा का आंदोलन 56 दिन से जारी है।
धरने की अध्यक्षता कामरेड बजरंग सिंह बराला ने की। उन्होंने इस दौरान आरोप लगाया की टोल वसूली में भी जनता से बड़ा धोखा किया जा रहा है। जहां फास्ट टैग से टोल 24 घंटे के तक वैलिड रहता है तो वहीं इस मार्ग पर टोल टेक्स 12 घंटे ही वैलिड रहता है। ऐसे में टोल का इतना फर्जीवाड़ा अन्य जगह नहीं देखा। उन्होंने सरकार से जनता से धोखा करने वालों पर कार्रवाई करते हुए टोल बंद कराने की मांग की है। क्रमिक अनशन पर आज कपिल तेतरवाल बैठे।
धरने पर निसार खान किढवाना, विजेंद्र शास्त्री, रामेश्वरलाल, राजेंद्र सिंह, जय सिंह हलवाई, देशराज कलगांव, शिवकुमार तंवर हीरवा, अरुण कलगांव, रवि, उपसरपंच संदीप, करण सैनी आदि शामिल हुए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.