चिड़ावा मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:जैन साध्वी आज विहार करते हुए झुंझुनूं की ओर जाएंगी, जानें अपने शहर की सभी बड़ी खबरें

चिड़ावा7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

नमस्कार चिड़ावा,

आज है दिन रविवार, दिनांक 13 नवम्बर, 2022। हम आपको बताने जा रहे हैं आज आपके शहर और क्षेत्र में कौन-कौन से बड़े इवेंट होने जा रहे हैं। जानें आज की बड़ी खबरें, सिर्फ 5 मिनट के मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में…

1. जैन साध्वियों का प्रातः विहार

शहर में आई हुई जैन साध्वियों का प्रातः विहार, वे यहां से बगड़ होते हुए झुंझुनूं रवाना होंगी।

2. आज सीकर- जयपुर के लिए उपलब्ध रहेंगी ये ट्रेन

चिड़ावा रेलवे स्टेशन ही सुबह 4.8 बजे सैनिक एक्सप्रेस, 7.43 बजे सादुलपुर - जयपुर एक्सप्रेस, 11.56 बजे लोहारू - जयपुर और शाम 6.51 बजे रेवाड़ी - सीकर एक्सप्रेस उपलब्ध रहेगी।

3. लोहारू, दिल्ली, सादुलपुर रूट पर ये ट्रेन रहेंगी उपलब्ध

चिड़ावा स्टेशन पर सुबह 9.03 बजे सीकर - रेवाड़ी एक्सप्रेस, दोपहर 2.36 बजे जयपुर - लोहारू, शाम 4.47 बजे जयपुर - सादुलपुर एक्सप्रेस और रात को 12.29 बजे सैनिक एक्सप्रेस उपलब्ध रहेगी।