चिड़ावा के सनातन आश्रम में बैठक:झुंझुनूं जिला उपभोक्ता समिति का होगा पुर्नगठन, 18 नवंबर से होगी अभियान की शुरुआत

चिड़ावा7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

झुंझुनूं जिला उपभोक्ता समिति का सम्पूर्ण जिले में पुनर्गठन किया जाएगा। समिति के द्वारा जल्द ही शोषण औकर भ्रष्टाचार के खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा। यह घोषणा प्रथम राष्ट्रीय उपभोक्ता संस्करण पुरस्कार प्राप्त और उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की निर्मात्री कमेटी के सदस्य रहे समिति जिलाध्यक्ष प्रभुशरण तिवाड़ी ने की।

इसको लेकर सनातन आश्रम में जिलाध्यक्ष प्रभुशरण तिवाड़ी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में समिति के जिला संगठन मंत्री कैप्टन शंकरलाल महारानिया ने बताया कि जिले की सभी पंचायत समितियों और नगरपालिका क्षेत्रों में सक्रिय कार्यकारणी का पुनर्गठन किया जाएगा। इस अभियान की शुरुआत 18 नवंबर को बगड़ से की जाएगी। इस दौरान कोर कमेटी की बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई। जिला उपाध्यक्ष शिवलाल सैनी ने युवा पीढ़ी को अधिकाधिक आगे लाने की बात कही। इस दौरान समिति के जिला कोषाध्यक्ष मनीराम जांगिड़, गोपाल महमिया, मेहर कटारिया, वेदान्त तिवाड़ी, तेजप्रकाश सोनी, महेन्द्र रणवा ने भी विचार व्यक्त किए।