वुशु खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन:झुंझुनूं की टीम ने जीते सात पदक, चंद्रप्रभा ने जीता स्वर्ण पदक

चिड़ावा4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में पहली बार शामिल हुए वुशु खेल में झुंझुनू जिले के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सात पदक प्राप्त किए। जयपुर में हुई प्रतियोगिता में जिले की टीम में क्षेत्र के 11 खिलाड़ियों की टीम हिस्सा लेने गई थी। प्रतियोगिता का कल समापन हुआ।

जिला कार्यकारी सचिव आचार्य पीएस शेखावत ने बताया कि प्रतियोगिता में चंद्रप्रभा ने स्वर्ण, प्रीतम सिंह, अंकित और सचिन ने रजत और अंशु, अनु व चिराग ने कांस्य पदक हासिल किए।

खिलाड़ियों के पदक जीतने पर मोटिवेशनल स्पीकर डॉ.अशोक अरड़ावतिया और अन्य प्रबुद्ध लोगों ने खिलाड़ियों के साथ शारीरिक शिक्षक रामसिंह, नागेंद्रसिंह, राजपाल लुणायच को बधाई दी।

खबरें और भी हैं...