कोटा हिसार ट्रेन में अब आधुनिक कोच:जर्मन तकनीक से बने हैं ये कोच, यात्रियों को मिलेगी ज्यादा जगह

चिड़ावा3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

चिड़ावा से गुजरने वाली कोटा-हिसार-कोटा एक्सप्रेस रेलसेवाओं में एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 19813/19814, कोटा-हिसार-कोटा एक्सप्रेस में 15 दिसंबर से कोटा से आने वाली ट्रेन में और 16 दिसंबर से हिसार से ट्रेन में एलएचबी कोच लगाए जाएंगे। इस गाड़ी में एलएचबी रैक के 1 सैकेंड एसी, 4 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 3 साधारण श्रेणी, 1 पेन्ट्रीकार और 1 पॉवरकार सहित कुल 22 डिब्बें होंगे।

यात्रियों को मिलेगी ज्यादा जगह

एलएचबी जर्मन तकनीक है। यह अधिकतर तेज गति वाली ट्रेनों में इस्तेमाल किया जाता है। जिससे ट्रेन और भी स्पीड से पटरी पर दौड़ सकेगी। इसके साथ ही ज्यादा स्पेस होने से यात्री आराम से सीट पर बैठ व लेट सकते हैं। दुर्घटना होने की संभावना कम रहती है, क्योंकि ये कोच पटरी से आसानी से नहीं उतरते है। खास बात ये है कि कोच बदलाव से मिलने वाली सुविधाओं का कुछ भी अतिरिक्त भुगतान करने की जरूरत नहीं है।

खबरें और भी हैं...