चिड़ावा कॉलेज में एल्युमिनाई मीट:1983 से 1988 बैच के स्टूडेंट्स मिलेंगे 26 नवंबर को

चिड़ावा7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
चिड़ावा कॉलेज - Dainik Bhaskar
चिड़ावा कॉलेज

चिड़ावा कॉलेज में 26 नवंबर को एल्युमिनाई मीट का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में विभिन्न प्रांतों के पूर्व स्टूडेंट्स एक साथ जुटेंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे। चिड़ावा एल्युमिनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र टेलर और सचिव प्रो. डॉ. सीपी कुलश्रेष्ठ ने बताया कि 26 नवंबर को 1983 से 1988 बैच के ​पूर्व स्टूडेंट्स का स्नेह मिलन कार्यक्रम रखा गया है।

व्हाट्स एप ने जोड़ा सबको साथ

इन सभी पूर्व स्टूडेंट्स की अगुवाई अपने जमाने के क्रिकेट खिलाड़ी रहे रंजन सरकार कर रहे है। रंजन सरकार ने करीब छह महीने पहले एक व्हाट्स एप ग्रुप बनाया और उसमें अपने पुराने दोस्तों को एक-एक कर ढूंढा और शामिल किया। अब इन दोस्तों ने तय किया है कि वे 26 नवंबर को चिड़ावा आएंगे और अपनी पुरानी यादें ताजा करेंगे। एल्युमिनाई एसोसिएशन आयोजन में आने वाले 30 से ज्यादा पूर्व स्टूडेंट्स का सम्मान करेगी। वहीं चिड़ावा कॉलेज की एल्युमिनाई को और अधिक मजबूत व अधिक से अधिक पूर्व स्टूडेंट्स को जोड़ने के लिए उनसे सुझाव लिए जाएंगे।

तैयारियों में जुटी टीम

इस आयोजन की तैयारियां अध्यक्ष राजेंद्र टेलर और सचिव प्रो. डॉ. सीपी कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रदीप हिम्मतरामका और संजय सैनी, संयुक्त सचिव डॉ. रणवीर सिंह, डॉ. राजेंद्र लमोरिया रिशु कोकचा, कोषाध्यक्ष अनिल टेलर, आंतरिक अंकेक्षक विश्वास अरड़ावतिया, अतुल मिश्रा, कुलदीप भगत, सलाहकार प्रो. डॉ. केएम मोदी, सांवरमल उदयपुरिया, विनोद हजारिका, कांति प्रसाद अग्रवाल, कार्यकारी सदस्य अवतार कृष्ण शर्मा, डॉ. विजेंद्र पूनियां, डॉ. नरेश चेजारा व एडवोकेट भीम सिंह के सहयोग से पूरा किया जा रहा है।