48 घंटे के भीतर पकड़ा बाइक चोर:थाने के पास से बाइक ले जाते हुए कैद हुआ था सीसीटीवी में

चिड़ावा3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

शहर की गौशाला रोड पर थाने से कुछ दूरी पर ही एक घर के बाहर से बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। एसआई कैलाश ने बताया कि इस संदर्भ में गौशाला रोड के पास श्रीमालों के मोहल्ले में रहने वाले व्यापारी प्रशांत अग्रवाल की थी। जो उन्होंने रात को घर के बाहर खड़ी की थी।

इसी दौरान देर रात को चोर बाइक को चुरा ले गया। थाने के पास सीसीटीवी कैमरे में बाइक चोर बाइक लेकर थाने के पास से जाते हुए नजर आया। चोर बेखौफ होकर बाइक को पैदल ही थाने के पास से लेकर गया। इसी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई।

पुलिस ने बड़ाऊ से बाइक बरामद की और आरोपी रसूलपुर निवासी बबलू सिंह को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी बबलू से पुलिस पूछताछ कर रही रही है। आरोपी से अन्य वारदातों के खुलासा होने की उम्मीद है।

खबरें और भी हैं...