एसएफआई के ब्लाक सम्मेलन का हुआ आयोजन:19 सदस्यीय कमेटी का किया गठन, छात्रों की आवाज बुलंद करने का किया आह्वान

खेतड़ी4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

सिंघाना पंचायत समिति के बनवास में रविवार को सिंघाना ब्लाक के प्रथम एसएफआई तहसील सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से 19 सदस्यों की कमेटी का गठन किया है।

संगठन के नियमों की दी जानकारी

जिलाध्यक्ष राजेश बिजारणियां ने बताया कि संगठन का विस्तार करते हुए सिंघाना ब्लॉक में तहसील अध्यक्ष जितेंद्र कुमावत, महासचिव मुकेश मेघवाल, मीडिया प्रभारी संदीप आर्य, तहसील उपाध्यक्ष विजेंद्र, प्रशांत कुमावत, मुकेश मेहता, सपना सैनी, वैशाली, निकिता ,खुशबू वर्मा व तहसील सचिव नितेश सैनी, पुनीत मेघवाल,सुमित घरडाना, नवीन कुमावत ,मनीष बनवास, दीपू स्वामी, रोमन सैनी, मंजित को सर्वसहमति से नव निर्वाचित किया गया। उन्होंने बताया कि झुंझुनू जिले में एसएफआई के छात्र वर्ग के लिए किए गए संघर्ष व विचारधारा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

मांगों को लेकर होगा आंदोलन

स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निरंजन लाल सैनी ने राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी में एसएफआई द्वारा छात्र हितों में किये जा रहे कार्य के बारे मे विस्तार जानकारी देकर संगठन के नियमों से अवगत करवाया। इस दौरान खेतड़ी तहसील अध्यक्ष संजय कुमार सैनी ने एसएफआई की ग्राम कमेटी व सदस्यता बनाने की बात रखी।

छात्र नेता करण सैनी ने बताया कि महाविद्यालय में वर्दीदारी गार्ड, नये भवन न्यू कैंपस, केंद्रीकृत पुस्तकालय, पी.जी.भौतिक विज्ञान, गणित, इतिहास विषयों मे शुरू करवाने, सबको छात्रवृत्ति मिले इत्यादि मांग पूरी करवाने को लेकर एसएफआई बड़ा आंदोलन की ओर अग्रसर होंगी।

एसएफआई जिलाध्यक्ष पंकज गुर्जर ने कहा कि जब भी छात्रों का शोषण व अत्याचार किया जाएगा तथा छात्र शक्ति की आवाज को कुचला जाएगा तो संपूर्ण छात्र व जिले भर में युवाओं को तैयार कर एसएफआई मजबूती से सरकार व प्रशासन से लड़ेगी। सम्‍मेलन का समापन की घोषणा करते हुए एसएफआई जिला उपाध्यक्ष विष्णु कुमार नायक ने नव निर्वाचित कमेटी को बधाई दी।
ये रहे मौजूद

इस मौके पर करण सैनी ,आकाश सैनी चिरानी, छात्रा सब कमेटी अध्यक्ष पायल नायक, सीमा सैनी, संदीप सैनी खरखडा, कॉलेज कमेटी अध्यक्ष विक्की शर्मा, सुनिल मरोडिया, संदीप सैनी खरखडा, अंकित राजपूत, सरिता सैनी,मीनाक्षी सहित अनेक युवा मौजूद रहे।