दिन में बिजली सप्लाई की मांग:किसानों ने किया प्रदर्शन, सरकार पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

खेतड़ी6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
प्रदर्शन करते किसान - Dainik Bhaskar
प्रदर्शन करते किसान

खेतड़ी के लोयल पावर हाऊस पर बुधवार को किसानों ने दिन में बिजली देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय किसान महासभा के तत्वावधान में यह प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने सरकार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।

किसानों के साथ भेदभाव का आरोप

विरोध कर रहे किसानों ने कहा कि सरकार किसानों के साथ भेदभाव कर रही है। उद्योगपतियों को दिन में बिजली दी जा रही है, जिसके चलते किसानों को रात में बिजली देकर ठंड में खेतों में काम करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा बिजली सप्लाई के समय में परिवर्तन कर देने से किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

फसलों में पानी की जरूरत

किसानों ने बताया कि इस समय गेहूं, जौ और सरसों की फसल को पानी की जरूरत है। विभाग पूरी बिजली भी सप्लाई नहीं कर रहा, जिससे फसलों में नुकसान हो रहा है। इससे पहले भी किसान विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन देकर समस्या से अवगत करवा चुके हैं, लेकिन सरकार किसानों की समस्या को लेकर गंभीर नहीं है।

जल्द समाधान नहीं होने पर होगा आंदोलन

विरोध कर रहे किसानों ने बताया कि यदि सरकार ने जल्द ही किसानों को समस्या को लेकर ठोस कदम नहीं उठाए तो किसानों की ओर से बड़े स्तर पर आंदोलन किए जाएंगे। किसानों ने सुबह 5 बजे से 11 बजे और दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली देने की मांग की। किसानों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि एक दिसंबर से दिन में बिजली नही दी गई तो पांच दिसंबर से बंडा आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर शीशराम काजला, हवलदार रोहिताश काजला, हवलदार हंशराम लांबा, सतू काजला, जयनारायण मिठारवाल, धर्मपाल, सावरमल मीणा, रामधन मीणा, प्रताप मेघवाल समेत अनेक लोग मौजूद थे।