ग्राउंड रिपोर्टगैंगस्टर राजू ठेहट मर्डर के बाद बदमाशों का लाइव VIDEO:सड़क से लोगों को हटाने के लिए की फायरिंग, नदी के पास में छिपे हत्यारे

खेतड़ी (झुंझुनूं)4 महीने पहलेलेखक: मनजीत सिंह
  • कॉपी लिंक

राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट का सीकर में शनिवार सुबह गैंगवार में मर्डर हो गया। कोचिंग की ड्रेस में पहुंचे बदमाशों ने घर के बाहर खड़े ठेहट पर फायरिंग कर दी। ठेहट को 3 से ज्यादा गोली लगी थी। मर्डर के बाद राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (DGP) उमेश मिश्रा ने बताया था कि बदमाश पंजाब और हरियाणा बॉर्डर की तरफ जाएंगे। इन बदमाशों के पीछे राजस्थान पुलिस है। पूरे प्रदेश में ए श्रेणी की नाकाबंदी कराई गई।

इसी दौरान पुलिस को इनपुट मिला की बदमाश झुंझुनूं जिले के खेतड़ी से होते हुए हरियाणा की तरफ भागने की फिराक में हैं। दोपहर करीब पौने एक बजे सूचना मिली कि बदमाशों ने झुंझुनूं के बबई इलाके में फायरिंग की है। मौके से फुटेज खंगाले गए तो सामने आया कि पुलिस सफेद क्रेटा कार का पीछा कर रही है।

खेतड़ी सीआई विनोद सांकला ने बताया कि लोगों को हटाने के लिए बदमाशों ने एक के बाद एक तीन फायर किए। इस दौरान मौके पर भगदड़ मच गई।

अब ये भी जानकारी सामने आ रही है कि बदमाश झुंझुनूं के उदयपुरवाटी के बाघोली नदी के आसपास छिपे हैं। यहां झुंझुनूं और सीकर पुलिस ने मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

बदमाश बबई (झुंझुनूं) से होते हुए हरड़ियां की तरफ निकले। ये रास्ता नीमकाथाना की तरफ जाता है। इसी रास्ते पर बदमाशों ने फायरिंग की थी।
बदमाश बबई (झुंझुनूं) से होते हुए हरड़ियां की तरफ निकले। ये रास्ता नीमकाथाना की तरफ जाता है। इसी रास्ते पर बदमाशों ने फायरिंग की थी।

गाड़ी में बैठे-बैठे की फायरिंग
बदमाश बबई से हरड़ियां की तरफ भागने की फिराक में थे। ये रास्ता आगे नीमकाथाना की तरफ जाता है। यहां बबई चौकी का जाब्ता तैनात था। बदमाशों को पता नहीं था कि हरड़ियां की तरफ काम चल रहा है। लोगों ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजकर 45 मिनट पर सफेद रंग की क्रेटा तेज स्पीड में आ रही थी।

इस दौरान एक तरफ सड़क का काम चल रहा था इसलिए वन-वे कर रखा था। ये देख बदमाशों ने गाड़ी रॉन्ग साइड ले ली। रास्ता ब्लॉक देख गाड़ी में बैठे-बैठे हवाई फायर कर दिया। इसी दौरान उनके पीछे पुलिस की गाड़ी को आता देख बदमाश वहां से भागे।

लोगों ने बताया कि वे हवाई फायर करते हुए निकल गए। पुलिस की गाड़ियां उनका पीछा कर रही थीं। इस घटना के बाद खेतड़ी थाना क्षेत्र के हरड़ियां, दलेलपुर, सुनारी, बाघोली गांव में उनके तलाश को लेकर दबिश दी जा रही है।

गैंगस्टर के मर्डर के बाद बदमाश झुंझुनूं की तरफ भागे थे। इसके बाद झुंझुनूं शहर में नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की गई।
गैंगस्टर के मर्डर के बाद बदमाश झुंझुनूं की तरफ भागे थे। इसके बाद झुंझुनूं शहर में नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की गई।

ग्रामीणों में दहशत का माहौल
अचानक हुई फायरिंग से ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है। हर कोई घटना को लेकर आश्चर्यचकित हो रहा है। डीएसपी हजारीलाल खटाना ने बताया कि आरोपियों के खेतड़ी थाना क्षेत्र में आने की सूचना मिली थी। जिस पर खेतड़ी थाना क्षेत्र के सभी गांवो में लोगों से उनकी सूचना देने की अपील भी की जा रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश में सीमावर्ती क्षेत्र में नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया- कैसे फायर करते हुए निकले
मौके पर मौजूद राकेश ने बताया कि बीच सड़क पर मजदूर काम कर रहे थे। गाड़ी के अंदर बैठे-बैठे उन्होंने फायर किया। गोलियों की आवाज सुन वहां से मजदूर भागे तो एक नीचे गिर गया, जिससे उसके सिर पर चोट आई। स्थानीय द्वारका प्रसाद ने बताया कि सड़क पर वाइब्रेटर पड़ा था। उन्हें पता नहीं था कि सड़क का काम चल रहा है, इसलिए रास्ता बंद होगा। बदमाश वाइब्रेटर समेत अन्य सामान को तोड़ते हुए निकले। सड़क पर लोग काम कर रहे थे। उन्हें हटाने के लिए बदमाशों ने फायरिंग की।

बाघोली नदी में चल रहा है सर्च ऑपरेशन
सीकर में गैंगस्टर के मर्डर के बाद बदमाश झुंझुनूं की तरफ भागे हैं। बताया जा रहा है कि राजू ठेहट के हत्यारे झुंझुनूं के उदयपुरवाटी स्थित बाघोली नदी की तरफ छिपे हैं। यहां सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। झुंझुनूं और सीकर पुलिस के 100 से ज्यादा जवान तैनात हैं। झुंझुनूं एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह इस पूरे ऑपरेशन को लीड कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अंधेरा होने पर भी सर्च ऑपरेशन नहीं रोका जाएगा। इसके अलावा 12 से ज्यादा थानों के एसएचओ भी मौजूद हैं।

राजू ठेहट के मर्डर के बाद पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात है। ठेहट के घर के बाहर के रास्ते को पुलिस ने फिलहाल बंद कर दिया है। ठेहट को जहां गोली मारी गई, वहां खून के निशान साफ देखे जा सकते हैं।
राजू ठेहट के मर्डर के बाद पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात है। ठेहट के घर के बाहर के रास्ते को पुलिस ने फिलहाल बंद कर दिया है। ठेहट को जहां गोली मारी गई, वहां खून के निशान साफ देखे जा सकते हैं।

भागने के दौरान दो बार बदली गाड़ी
सूत्रों के मुताबिक, बदमाशों का मूवमेंट नीमकाथाना की तरफ हुआ था। हत्या के बाद वे गाड़ी से नीमकाथाना से होते हुए खेतड़ी गए और वहां गाड़ी बदल ली। सीकर से वे ऑल्टो लेकर भागे थे। खेतड़ी में उन्होंने ऑल्टो छोड़कर क्रेटा गाड़ी ले ली थी। इस दौरान भी उन्होंने फायरिंग की है। बदमाश उदयपुरवाटी से खेतड़ी थाना क्षेत्र के बबाई की ओर निकले। यहां पुलिस की नाकाबंदी होने की वजह से बदमाश गाड़ी वापस घुमाकर भागे।

इस दौरान सामने से तीन-चार अन्य गाड़ियों को आता देख फायरिंग कर नीमकाथाना की ओर भाग गए। बबई के पास खनन क्षेत्र है, जो हरियाणा और राजस्थान की सीमा से सटा है। बदमाश हरियाणा भागने की फिराक में थे। क्रेटा गाड़ी का नंबर RJ 45 CH 1786 बताया जा रहा है। पुलिस ने राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर सीज कर दिया है।

सीकर बंद करवा रहे जाट समाज के लाेग
राजू ठेहट की मौत के बाद लोगों में काफी आक्रोश है। जाट समाज की ओर से सीकर की दुकानों को बंद कराया जा रहा है। बड़ी संख्या में लोग पैदल चलते हुए पूरे मार्केट को बंद करवा रहे हैं। इधर, राजू ठेहट के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक धरना देने की चेतावनी दी है। लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, आरयू अध्यक्ष निर्मल चौधरी भी सीकर पहुंच गए।

जिस क्रेटा में निकले, उसका असली नंबर जयपुर में
मर्डर के बाद पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश क्रेटा कार से हरियाणा की तरफ भागे हैं। इस पर पुलिस की टीमों ने पीछा किया। इस दौरान पुलिस को क्रेटा गाड़ी के नंबर मिले। इसकी जांच की तो पता चला इस नंबर की गाड़ी जयपुर के एक व्यक्ति के नाम की है। जयपुर पुलिस ने जांच की तो पता चला कि बदमाशों की गाड़ी पर जो नंबर लिखा था वह जयपुर के एक व्यक्ति का है। इस व्यक्ति के पास भी सफेद क्रेटा कार है।

पहले राजू के पैर छुए, फिर गोली मारी राजू ठेहट को मारने वाले चार बदमाशों में से तीन स्टूडेंट बन कर आए थे। उन्होंने पहले राजू के पैर छुए, फिर सेल्फी ली। चौथा युवक ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर आया, उसके बाद चारों ने राजू ठेहट पर फायरिंग कर दी। पुलिस को घटनास्थल से 50 से ज्यादा खाली खोल मिले हैं। इस वारदात में दो लोकल लड़कों के शामिल होने की बात सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक ये बदमाश दो महीने से रेकी कर रहे थे और घर के बाहर कई दिनों से नजर रखे हुए थे। ये सभी लोग ठेहट के घर के सामने दुकान पर जूस पीते थे।

राजू के दोस्त मनोज भूरिया ने बताया कि सुबह 9 से 9.30 बजे के करीब राजू अपने घर के गेट पर बाहर खड़ा था। तभी कोचिंग की ड्रेस में चार लड़के आए। चारों ने पहले उनसे बातचीत की। उसके बाद बोले कि भाई साहब आपके साथ सेल्फी लेंगे। सेल्फी लेते हुए वे उनके पास में गए और अचानक हथियार निकाले और वार किया। वार करने के बाद साइड में गए और वापस घूमकर आए। राजू की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें...

राजस्थान में गैंगस्टर राजू ठेहट का दिन-दहाड़े मर्डर:सीकर में गोलियों से भूना; कोचिंग पढ़ रही बेटी से मिलने आए व्यक्ति को भी मारा

राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट का सीकर में आज सुबह गैंगवार में मर्डर हो गया। कोचिंग की ड्रेस में पहुंचे बदमाशों ने घर के बाहर खड़े ठेहट पर फायरिंग कर दी। ठेहट को 3 से ज्यादा गोली लगी थी।

राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (DGP) उमेश मिश्रा ने बताया कि इस फायरिंग का एक बदमाश ने वीडियो भी बनाया। इधर, लॉरेंस विश्नोई गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदारा ने इसकी जिम्मेदारी ली है। हत्याकांड में 5 शार्प शूटर शामिल थे। चार की पहचान कर ली गई है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)