जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा:सात लोग घायल, 4 को गंभीर हालत में किया झुंझुनूं रेफर

खेतड़ी6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

खेतड़ीनगर थाना क्षेत्र के चारावास में शनिवार को जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे को मारने को उतारू हो गए। इस दौरान झगड़े में करीब सात लोग घायल हो गए। मारपीट में चार गंभीर घायलों को उपचार के लिए झुंझुनू रैफर किया गया है।

थानाधिकारी हरिकृष्ण तंवर ने बताया कि चारावास में दो भाइयों में आपस में जमीन को लेकर पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है। दोनों पक्षों के लोगों के बीच पूर्व में भी झगड़े की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनकी थाने में रिपोर्ट भी करवाई गई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को जमीन को लेकर झगड़ा आदि नहीं करने को लेकर पाबंद किया गया था, लेकिन दोनों ही पक्ष आए दिन झगड़ा करते रहते हैं। शनिवार को चारावास निवासी एक पक्ष के रोहतास मानसिंह व दूसरे पक्ष के हवा सिंह, कश्मीर सिंह के बीच जमीन के विवाद को लेकर कहासुनी हो गई।

इस दौरान कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के लोगों के बीच लाठी डंडे से मारपीट करना शुरू कर दिया। इस दौरान मारपीट में हवा सिंह, कश्मीर सिंह पुत्र उदमीराम, मुकेश देवी पत्नी विद्याधर, मोहित पुत्र हवा सिंह, सचिन पुत्र कश्मीर सिंह, हरीश पुत्र विद्याधर व संगीता पत्नी कश्मीर सिंह घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद हवा सिंह, कश्मीर सिंह, बुलकेश देवी व बबीता की हालत गंभीर होने पर उन्हें झुंझुनू रैफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची खेतड़ीनगर पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर झगड़े की जानकारी ली। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद में बोलेरो कैंपर गाड़ी को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। थानाधिकारी तंवर ने बताया कि अभी किसी भी पक्ष की तरफ से थाने में मामला दर्ज नहीं करवाया गया है। रिपोर्ट देने के बाद प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।