कुलपति प्रो. अरुण कुमार पहुंचे KVK आबूसर:कहा- स्मार्ट मॉडल गांव करें  विकसित; काम की तारीफ की, सुझाव दिए

झुंझुनूं4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
कुलपति प्रो. अरुण कुमार पहुंचे KVK आबूसर - Dainik Bhaskar
कुलपति प्रो. अरुण कुमार पहुंचे KVK आबूसर

स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अरुण कुमार ने कृषि विज्ञान केंद्र आबूसर का दौरा किया। केन्द्र की ओर से संचालित विभिन्न गतिविधियों का जायजा लिया। कृषि विज्ञान केंद्र आबूसर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दयानन्द ने कुलपति को KVK बीज उत्पादन फार्म, क्रॉप म्यूजियम, नर्सरी इकाई, शेड नेट इकाई, नेपियर इकाई व बीज प्रसंस्करण सहित सभी इकाइयों का भ्रमण कराया।

साथ ही वर्तमान में चल रही गतिविधियों से अवगत कराया। इस दौरान निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. सुभाष चन्द्र व अधिष्ठाता राजस्थान कृषि महाविद्यालय डॉ. आई. पी. सिंह भी मौजूद रहे। प्रो. अरुण कुमार ने आबूसर विज्ञान केंद्र पर गतिविधियों का जायजा लिया।

केवीके की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए सुझाव भी दिए। जिससे भविष्य में केवीके की गतिविधियों में और अधिक सुधार किया जा सके। इस दौरान प्रो. कुमार ने भारत सरकार की ओर से झुंझुनूं जिले को आवंटित एक जिला एक उत्पाद कार्यक्रम के तहत और अधिक गतिविधियां आयोजित कर कृषकों को लाभान्वित करने तथा केन्द्र द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर कुछ चयनित गांवों को स्मार्ट मॉडल गांव के रूप विकसित करने पर जोर दिया।

भ्रमण के दौरान केवीके के उद्यान वैज्ञानिक डॉ. रशीद खान व कीट वैज्ञानिक राजेन्द्र नागर भी मौजूद रहे।