स्कूल को भामाशाहों ने डोनेट किए 2.14 लाख रुपए:LNT स्कूल का वार्षिकोत्सव, बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं

झुंझुनूं4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
स्कूल की  होगी कायापलट - Dainik Bhaskar
स्कूल की होगी कायापलट

झुंझुनू के मलसीसर की एलएनटी रा.उ.मा.वि. में वार्षिकोत्सव से मनाया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम हवाई सिंह यादव थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मनोज कुमार ढ़ाका रहे।

इसके अलावा अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अनीश खान, सीबीईओ मलसीसर राजेन्द्र खीचड, झुंझुनूं एसीबी के एएसपी इस्माइल खान, एसीबीईओ नवीन कुमार, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अभिषेक चोबदार, समसा के नवीन कुमार, प्रधानाचार्य राजेन्द्र कपूरिया, प्रधानाचार्य बलवीर ढाका भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य फारूक, उप प्रधानाचार्य प्रितम सिंह, प्रधानाचार्य रूक्मणी देवी, हनुमान प्रसाद, पूर्व व्याख्याता असफाक ख़ान थे। कार्यक्रम भामाशाहों की ओर से स्कूल के विकास कार्य के लिए 2 लाख 14 हजार रुपए दान किए।

स्कूल के पूर्व अध्यापक स्व. द्वारका प्रसाद की पत्नी की ओर से टीन शेड के लिए 71 हजार हजार रुपए, इस्पाक खान, महेंद्र चाहर , संतोष शर्मा, सुशील शर्मा, इस्लाम नबी वकील की ओर से 11 हजार रुपए नगद दिए।

सीनियर व्याख्याता फारूक, नवीन कुमार, शमशाद हुसैन, तौफीक हुसैन, उप प्रधानाचार्य मुरलीधर ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। अध्यक्षता घासीराम पूनिया ने की। प्रधानाचार्य अंजु कपूरिया ने भामाशाह व अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन रजनी कुमारी और दीपक मील ने किया।