महिला एवं बाल विकास विभाग झुंझुनूं का एक और नवाचार:बच्चों को मिलेगा गर्म पोषाहार, ब्लॉक के 24 केंद्रों को मिले इंडक्शन चूल्हे

झुंझुनूं4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

झुंझुनूं ब्लॉक की 24 आंगनबाड़ियों में बच्चों को अब से गर्म पोषाहार मिलेगा। इसके लिए इन केंद्रों को इंडक्शन चूल्हे दिए गए हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग झुंझुनूं के इस नवाचार के बाद अब आंगनबाड़ी के स्टाफ को बच्चों के लिए पोषाहार बाहर से बनाकर नहीं लाना पड़ेगा।

इससे पहले इन केंद्रों पर पोषाहार बनाने की व्यवस्था नहीं होने से बाहर से बनाकर लाना पड़ता था। अब इंडक्शन चूल्हों का उपयोग कर केंद्र पर ही बच्चों के लिए पोषाहार तैयार किया जा सकेगा।

झुंझुनूं सीडीपीओ ज्योति रेपसवाल की प्रेरणा से बैंक ऑफ बड़ौदा की पीरु सिंह सर्किल स्थित शाखा के प्रबंधक कुलदीप सिंह ने 24 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए इंडक्शन चूल्हे भेंट किए हैं।

कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी के हाथों शुक्रवार को उनके चेंबर में सभी संबंधित अधिकारियों को चूल्हे आंगनबाड़ियों के लिए सौंपे गए।

इस अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, झुंझुनूं सीडीपीओ ज्योति रेपसवाल, बैंक ऑफ बड़ौदा की पीरु सिंह सर्किल स्थित शाखा के प्रबंधक कुलदीप सिंह, उप वन संरक्षक आरके हुड्डा, सहायक सांख्यिकी अधिकारी शारदा, बीओबी के पवन कड़वासरा, महिला अधिकारिता में सुपरवाइजर पूजा आदि उपस्थित रहे।

झुंझुनूं ब्लॉक में हुए इस नवाचार की महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव डॉ. शमित शर्मा ने भी सराहना की है तथा अन्य जगहों पर भी भामाशाह के सहयोग से ऐसी व्यवस्था करने का आह्वान किया।