झुंझुनूं में डाइट सभागार में सोमवार को शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय कार्यशाला हुई। यूनिफॉर्म, वार्षिक योजना, प्रशिक्षण सहित विभिन्न मुख्य विषयों पर चर्चा हुई। सीडीईओ अनुसूया ने प्रत्येक ब्लॉक से विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए लक्ष्य प्राप्ति के लिए गंभीर प्रयास करने के निर्देश दिए।
कार्यशाला में जिले के सभी ब्लॉक से सीबीईओ, एसीबीईओ, प्रभारी आरपी व एमआईएस ने भाग लिया। एपीसी प्रभारी कमलेश तेतरवाल व पीओ बबीता सिंह ने आगामी तीन वर्षों की योजना बनाने के लिए विस्तृत निर्देश देते हुए आवश्यक कार्यवाही से अवगत करवाया।
साथ ही निर्धारित समय सीमा में विद्यालय व ब्लॉक स्तर की योजना बनाकर भेजने के लिए पाबन्द किया, जिससे समय पर जिला योजना बनाई जा सके। एपीसी प्रभारी राजबाला खीचड़ व पीओ मनोज मूंड ने जिले में निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण व उससे सम्बंधित आधार प्रमाणीकरण व डीबीटी भुगतान पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए तकनीकी समस्यायों का समाधान बताया।
एमआईएस रिंकुसिंह ने पीपीटी के माध्यम से योजना निर्माण का प्रशिक्षण दिया। एडीपीसी कमला कालेर ने सभी विषयों पर गम्भीरता से कार्य करते हुए जिले को प्रदेश में अग्रणी स्थान दिलाना के लिए सामूहिक प्रयास व समर्पित भाव से कार्य करने पर जोर दिया।
पीओ रामचन्द्र ने ट्रांसपोर्ट वाउचर, मनोज झाझड़िया ने प्रशिक्षण, नवीन ढाका ने जिला रैंकिंग, लेखाधिकारी पीयूष शर्मा व प्रभुदयाल ने एसएनए सम्बन्धी विषयों पर विशेष चर्चा कर समस्याओं के समाधान बताए। डाइट प्रधानाचार्य अम्मीलाल मूंड ने भी कार्यशाला को सम्बोधित किया। संचालन एपीसी कमलेश तेतरवाल ने किया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.