• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Jhunjhunu
  • Drizzle With Strong Winds In The Surrounding Areas Including The City, Chill Increased Due To Strong Winds, Possibility Of Heavy Rain

मावठ का दौर शुरू:तेज हवाओं के साथ हुई बूंदाबादी, ठिठुरन बढ़ी, बारिश की संभावना

झुंझुनूं4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
मावठ का दौर शुरू - Dainik Bhaskar
मावठ का दौर शुरू

झुंझुनूं में दोहपर बाद तेज हवाओं के साथ शुरू हुई मावठ ने जिले में ठंड बढ़ा दी है। जिलेभर में बूंदाबादी का दौर शुरू हो चुका है। मावठ के साथ तेज सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर दिया। आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे।

दोपहर बाद मावठ बरसने का दौर शुरू हुआ। झुंझुनूं सहित आस पास के इलाकों में रिमझिम बारिश का दौर जारी है। इसके चलते शहर समेत जिलेभर में कुछ स्थानों पर बारिश तो कुछ में हल्की बूंदाबांदी हुई। मावठ व तेज हवाओं से तापमान में भी गिरावट आई है। सर्दी का असर तेज हो गया है। इधर मावठ शुरू होने से किसानों के चेहरे खिल गए हैं।

प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम विभाग ने तेज व हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। झुंझुनूं, चूरू, सीकर सहित कई जिलों तेज हवाओं के साथ बारिश व ओलावृष्टि की संभावना जताई है। फिलहाल झुंझुनूं सहित आस पास के क्षेत्र में मावठ का दौर शुरू हो चुका है। दोपहर बाद कही तेज तो कहीं बारिश का दौर जारी है।

मावठ से फसलों को फायदा

इस मावठ से फसलों में फायदा होगा। मावठ शुरू होने से किसानों के चेहरे खिल गए हैं, कृषि विशेषज्ञों के अनुसार मावठ से रबी फसलों में फायदा होगा। अच्छी मावठ के बाद तापमान कम होने जमीन में नमी रहने से पानी की कमी पूरी होगी। साथ ही पाले से कम नुकसान वाली फसलें भी कुछ हद तक रिकवर होने की पूरी संभावना है।