मदरसों की होगी काया पलट:बोर्ड के चेयरमैन एमडी चोपदार बोले- आधुनिक शिक्षा पर देंगे जोर

झुंझुनूं4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
मदरसों की होगी काया पलट - Dainik Bhaskar
मदरसों की होगी काया पलट

राजस्थान मदरसा बोर्ड के नव नियुक्ति अध्यक्ष महबूब दीवान चोपदार ने पदभार ग्रहण कर लिया है। जयपुर स्थित शिक्षा संकुल परिसर में स्थित मदरसा बोर्ड भवन में अपने समर्थकों के साथ कार्यभार संभाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे प्रदेश के मुख्यमंत्री मदरसा बोर्ड की समस्याओं को अच्छी तरह जानते हैं। आगामी बजट में मदरसा बोर्ड के लिए अच्छा ही होगा।

जल्दी ही मदरसों की काया पलट होगी। उन्होंने मदरसों को कंप्यूटराइज कर नवीनीकरण कर आधुनिक शिक्षा देने पर जोर दिया। इसके बाद कार्यालय में समस्त स्टाफ से मदरसा बोर्ड की कार्य शैली पर विस्तार से चर्चा की। काम-काज को लेकर दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान जमील अहमद कुरैशी निदेशक, अल्पसंख्यक विभाग, सैयद मुकर्रम शाह सचिव, राजस्थान मदरसा बोर्ड एवं जावेद खान निजी सचिव, माननीय मंत्री महोदय, अल्पसंख्यक मामलात विभाग एवं विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी साथ में फिल्म स्टार सलीम दीवान, पूर्व जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन, झुन्झुनू नगर परिषद के पूर्व सभापति खालिद हुसैन, शाहिन खान, अयुब नागरा, राजा जी नागरा, डॉ अनीस नागरा, मतलूब खा चायल, रियाज फारूकी, मकबूल चेजारा, आजम राठौड़, कैलाश सुरा, प्रवीण कृष्णियां, मोहम्मद अली खोखर, पार्षद शरीफ मनिहार एवं कुलदीप सिंह भाटी सहित सैकड़ों की संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे।