वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को:दो पारियों में होगी परीक्षा, जिले में बनाए गए हैं 31 सेंटर

झुंझुनूं4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा 29 जनवरी को। - Dainik Bhaskar
वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा 29 जनवरी को।

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 29 जनवरी को जिला मुख्यालय पर किया जाएगा । परीक्षा दो पारियों में होगी । सामान्य ज्ञान ग्रुप सी कि परीक्षा प्रथम पारी में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक 25 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी।

सामान्य ज्ञान ग्रुप डी की परीक्षा दूसरी पारी में दोपहर 2.30 से शाम 4.30 तक 31 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। बाद में आने वाले अभ्यर्थियों को एंट्री नहीं दी जाएगी।

परीक्षा केंद्र पर नियुक्त होने वाले पर्यवेक्षकों का शुक्रवार को सूचना केंद्र सभागार में प्रशिक्षण दिया। एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़ ने बताया कि सामान्य ज्ञान ग्रुप सी एवं सामान्य ज्ञान ग्रुप डी परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं।

अभ्यर्थी परीक्षा के दिन परीक्षा प्रारंभ होने के लिए नियत समय से पर्याप्त समय पूर्व परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक रूप से उपस्थित हो जाएं, ताकि सुरक्षा जांच एवं पहचान का कार्य समय पर पूर्ण हो सके। देरी से आने पर तलाशी में समय लगने के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं।