जयपुर स्थित शिक्षा संकुल स्थित मदरसा बोर्ड भवन में शुक्रवार को एमडी चोपदार ने चेयरमैन का कार्यभार ग्रहण किया। चोपदार ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत मदरसा बोर्ड की समस्याओं को अच्छी तरह जानते है।
इस बजट में मदरसा बोर्ड के लिए अच्छा सौगात मिलेगी। उन्होंने मदरसों को कंप्यूटराइज कर मदरसों को नवीनीकरण कर आधुनिक शिक्षा देने पर जोर दिया। इसके बाद कार्यालय स्टाफ से मदरसा बोर्ड की कार्यशैली पर विस्तार से चर्चा की।
इस दौरान जमील अहमद कुरैशी निदेशक अल्पसंख्यक विभाग, सैयद मुकर्रम शाह सचिव राजस्थान मदरसा बोर्ड व जावेद खान निजी सचिव मंत्री अल्पसंख्यक मामलात विभाग, फिल्म स्टार सलीम दीवान, पूर्व जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन, झुंझुनूं के पूर्व सभापति खालिद हुसैन, शाहीन खान, अयूब नागरा, राजा नागरा, डाॅ. अनीस नागरा, मतलूब खां चायल, रियाज फारूकी, मकबूल चेजारा, आजम राठौड़, कैलाश सुरा, प्रवीण कृष्णिया, मोहम्मद अली खोखर, पार्षद शरीफ मनिहार, कुलदीप सिंह भाटी सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
इधर, एमडी चोपदार को राजस्थान मदरसा बोर्ड का चेयरमैन बनाए जाने पर पूर्व सूचना एवं जनसंपर्क अधिारी, पूर्व लोकपाल सवाई सिंह मालावत ने चोपदार को माला पहनाकर अभिनंदन किया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.