जिले की 301 पंचायतों में संचालित सरकारी विभागों में जहां हाई स्पीड इंटरनेट सेवा नहीं है वहां पांच सरकारी दफ्तरों में बीएसएनएल की ओर से फाइबर कनेक्शन दिए जाएंगे। इनका पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। इस योजना के तहत जिले का पहला ऑप्टिकल लाइन टर्मिनल (ओएलटी) चूड़ी अजीतगढ़ पंचायत में लगाया गया है।
बीएसएनल के महाप्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि इस ओएलटी के जरिए चूड़ी अजीतगढ़ सहित आसपास की पंचायतों को भी हाई स्पीड इंटरनेट सेवा मिल सकेगी। इस कनेक्शन से 30 से 300 एमबीपीएस तक की स्पीड मिलेगी। सभी 301 पंचायतों को 31 मार्च 2023 तक योजना से जोड़ दिया जाएगा। बीएसएनल ओएलटी से निजी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को भी कनेक्शन दिए जा सकेंगे।
ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए घर का वाई-फाई प्लान में विशेष ऑफर के तहत 1999 रुपए में 6 महीने तक हाई स्पीड फाइबर इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी।
उद्घाटन समारोह में अजीतगढ़ सरपंच के प्रतिनिधि संजय वर्मा, चतरपुरा सरपंच प्रतिनिधि नेमीचंद, पंचायत समिति सदस्य इंद्रलाल वर्मा, चूड़ी अजीतगढ़ के पूर्व सरपंच शिव कुलहरि, महेंद्र कुलहरि, पंकज झाझड़िया, कनिष्ठ सहायक सुनिता, बीएसएनएल के सोहनलाल वर्मा, रमेश कुमार तथा रोहताश पूनिया मौजूद रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.