झुंझुनूं की विज्डम सिटी में रविवार को 66वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आगाज हुआ। यह पहला मौका है जब झुंझुनूं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की मेजबानी का मौका मिला है। पहली बार एक शहर में, एक ही स्थल पर तीन प्रदेश स्तरीय बैडमिंटन, लॉन टेनिस व टेबल टेनिस की प्रतियोगिताएं हो रही हैं।
प्रतियोगिता में बैडमिंटन, लॉन टेनिस व टेबल टेनिस 17 व 19 वर्ष छात्र-छात्राओं की पूरे प्रदेश की 432 टीमें भाग ले रही हैं। इसको लेकर झुंझुनूं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। प्रतियोगिता के सभी मुकाबले झुंझुनूं की विज्डम सिटी में खेले जा रहे हैं।
प्रतियोगिता के पहले दिन कई रोचक मुकाबले हुए। इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पितराम सिंह काला ने किया। उन्होंने कहा कि झुंझुनूं में इस तरह के प्रदेश स्तरीय आयोजन से न केवल झुंझुनूं का महत्व बढ़ा है, बल्कि यहां के खिलाड़ियों के मन में भी उत्साह और उमंग का माहौल है।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुभाष ढाका, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) मनोज ढ़ाका, सीबीईओ महेन्द्र जाखड़, बीडीके अस्पताल के PMO कमलेश झाझड़िया और जिला खेल अधिकारी राजेश ओला भी मौजूद रहें, जिन्होंने इन खेलों की मशाल का स्वागत किया।
प्रतियोगिता में तीन हजार से अधिक खिलाड़ी, रेफरी व खेल अधिकारी इसमें भागीदारी निभा रहे हैं। खिलाड़ियों व अधिकारियों को शहर के विभिन्न स्थानों से आयोजन स्थल तक लाने के लिए करीब 63 बसों की व्यवस्था की गई है।
इसके साथ ही इस आयोजन में झुंझुनूं एकेडमी के 128 अधिकारियों व स्टाफ की टीम को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई है। इस पूरे आयोजन में झुंझुनूं एकेडमी की ओर से 3600 खिलाड़ियों व अधिकारियों के आवास एवं भोजन की व्यवस्था की गई है। प्रतियोगिता का समापन 24 नवंबर को होगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.