झुंझुनूं के अंबेडकर भवन में संविधान दिवस पर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही बेटियों को संविधान की पुस्तकें व मिठाई वितरित की गई। इससे पहले मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान की ओर से बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद अंबेडकर बालिका छात्रावास की 40 छात्राओं को संविधान की पुस्तक व मिठाई बांटी गई। अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी के संरक्षक महावीर सानेल ने संविधान की प्रस्तावना पढकर सुनाई तथा बाबा साहेब द्वारा रचित संविधान की जानकारी दी।
डॉक्टर अजहर हुसैन ने कहा कि संविधान की ताकत की बदौलत ही आज बेटियां घर से दूर रहकर अनवरत रूप से पढाई कर रही है। जिला संयोजक रामनिवास भूरिया ने कहा कि अंबेडकर ने मानवता हितार्थ संविधान रचा जिसकी बदौलत आज आमजन स्वच्छंद वातावरण में जीवन जी रहा है।
इस दौरान मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान के मीडिया प्रभारी सीताराम बास बुडाना,संपतराम बारूपाल, मदनलाल गुडेसर, बहादुर सिंह मेव, राजेश हरिपुरा, इरफान खान, शीतल, मीरा, योगिता, अंजू, कविता, संजू, प्रियंका, संजू, मनोज, पूनम, कमला, सरोज, रेणु सहित छात्रावास की सभी छात्राएं मौजूद रही।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.