गांव में खेल स्टेडियम बनाने की मांग:शहीद कुलदीप राव के नाम से स्टेडियम बनाने कि की थी घोषणा,ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया, उग्र आंदोलन की चेतावानी

झुंझुनूं4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
गांव में खेल स्टेडियम बनाने की मांग - Dainik Bhaskar
गांव में खेल स्टेडियम बनाने की मांग

शहीद कुलदीप सिंह राव के नाम से खेल स्टेडियम नहीं बनने पर ग्रामीणों में आक्रोश है। सोमवार को शहीद के गांव घरड़ाना खुर्द में ग्रामीण व युवाओं ने प्रदर्शन किया। सरपंच उमेद सिंह राव ने बताया कि 8 दिसंबर 2021 को भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ कन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश दुर्घटना में घरड़ाना खुर्द का लाडला कुलदीप सिंह राव शहीद हो गए थे। उसके बाद 14 दिसंबर 2021 को प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, परिवहन मंत्री बिजेंद्र ओला, सीएम सलाहकार डॉक्टर राजकुमार शर्मा ने शहीद के नाम पर खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी जो कि आज तक तक पूर्ण नहीं हुई है।

विरोध प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों की ओर से आगे रणनीति बनाई गई। युवाओं ने बताया कि स्टेडियम को लेकर सरकार के मंत्री व प्रशासन को अवगत करा चुके है। लेकिन अभी तक खेल स्टेडियम की घोषणा नहीं हुई। उन्होंने कहा अगर सरकार आगामी बजट में खेल स्टेडियम की घोषणा नहीं करती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। सरजीत राव,दिवश काला, सुरेन्द्र राव, विद्याधर राव,विक्रम, प्रतम, लवेश भास्कर, घीसाराम, देशराज, काफी बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे