वोटर आईडी से आधार को लिंक कराने में झुंझुनूं काफी पिछड़ा हुआ है। प्रदेश में झुंझुनूं वर्तमान में 18 वें पायदान पर है। शेखावाटी की बात करें तो झुंझुनूं फिलहाल चुरू ओर सीकर से आगे है। चूरू प्रदेश में 24 व सीकर 27 नम्बर पर है।
मतदाता सूची को आधार से लिंक कराने में धोलपुर एक नम्बर पर है, गंगानगर दूसरे और सवाई माधोपुर तीसरे पायदान पर है। प्रदेश में सबसे आखिरी पायदान पर जोधपुर है।
झुंझुनूं जिले में कुल 17 लाख 23 हजार 735 मतदाता है। इनमें से अब तक 12 लाख 12 हजार 982 मतदाताओं को आधार से जोड़ा जा चुका है। आधार से लिंक हुए कुल मतदाता का प्रतिशत 70.37 है, अभी 30 प्रतिशत के करीब मतदाता ऐसे जिनका आधार लिंक नहीं हो पाया है।
जिला कलेक्टर ने बताया कि शत प्रतिशत तक आंकड़ा पूरा करने के लिए बीएलओ की टीमों को लगातार इस मुहिम से पूरा करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अलावा शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर बीएलओ की अगुवाई में विशेष शिविर लगाए गए हैं।
सूरजगढ़ सबसे आगे, पिलानी पिछड़ा
जिले की सात ब्लॉक में सबसे ज्यादा सूरजगढ़ में 78.55 प्रतिशत हुआ है। दूसरे नंबर पर खेतड़ी विधानसभा है जहां पर 73.06 प्रतिशत आधार लिंक किया गया है। सबसे कम प्रतिशत पिलानी विधानसभा का जहां अब तक 63.37 प्रतिशत आधार लिंक किया है।
ब्लॉकवार आधार लिंक की स्थिति
सूरजगढ़
कुल मतदाता 271325
आधार लिंक 213114
खेतड़ी
कुल मतदाता 214441
आधार लिंक 156674
मण्ड़ावा
कुल मतदाता 235891
आधार लिंक 169555
उदयपुरवाटी
कुल मतदाता 241553
आधार लिंक 171016
नवलगढ
कुल मतदाता 266413
आधार लिंक 185721
झुंझुनूं
कुल मतदाता 254971
आधार लिंक 165365
पिलानी
कुल मतदाता 239141
आधार लिंक 151537
जाने ब्लाक वार आधार लिंक प्रतिशत
ब्लॉक प्रतिशत
सूरजगढ़ 78.55
खेतड़ी 73.06
मंडावा 71.88
उदयपुरवाटी 70.80
नवलगढ़ 69.71
झुंझुनूं 64.86
पिलानी 63.37
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.