झुंझुनूं के नजदीक बीड़ वन क्षेत्र में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग की लपटें देख एक बार तो अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पर डीएफओ भी मौके पर पहुंचे। वनकर्मियों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
काफी दूरी में आग फैलने पर दो फायर गाड़ी झुंझुनू फायर से वह एक बगड़ फायर ब्रिगेड से मौके पर बुलाया गया। दमकलों की मदद प्रेम सिंह सूरजमल कुलदीप कैलाश से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। जानकारी के अनुसार दोपहर साढ़े 12 बजे के आस-पास समसपुर की तरफ बीड़ में आग की लपटें उठती दिखाई दीं।
इसके बाद आग धीरे-धीरे जंगल की तरफ बढ़ती चली गई। आग की लपटों को देख ग्रामीणों की ओर से प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई। डीएफओ राजेंद्र हुडडा ने बताया कि आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया गया है।
सूखी घास होने के कारण आग काफी दूरी तक बढ़ गई थी। हालांकि आग से किसी प्रकार के वन्य जीव जंतु के हानि होने की सूचना नहीं है। झुंझुनूं का बीड वन क्षेत्र होने के कारण काफी संख्या में वन्य जीव यहां विचरण करते हैं। ऐसे में आग पर समय रहते काबू नहीं पाया गया होता तो बड़ा नुकसान हो सकता था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.