प्रभारी सचिव भानु प्रकाश एक दिवसीय दौरे पर झुंझुनूं आए। इस दौरान उन्होंने घरडाना खुर्द में ब्लॉक स्तरीय मॉर्डन गार्डन का अवलोकन किया। पंचायत समिति के ओर से घरडाना खुर्द में तैयार फलदार पौधों की नर्सरी, ओपन जिम, सामुदायिक शौचालय, स्विमिंग पूल फार्म, ग्रीन ग्रास की वॉकिंग ट्रैक, ड्रिप सिस्टम, झोपड़ी, लाइटिंग व्यवस्था, फलदार बगीचे का तैयार किया गया है। जिला प्रभारी सचिव ने पंचायत समिति प्रशासन के कार्य की सराहना की। इसके बाद प्रभारी भानु प्रकाश की ओर से मॉर्डन गार्डन की झोपड़ी में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर केंद्र व राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की। पंचायत समिति की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रोग्रेस पर एवं कार्यों के अवलोकन से प्रभावित होकर प्रभारी सचिव ने खुशी व्यक्त की। प्रधान सोनू कुमारी राव ने प्रभारी सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी का गुलदस्ता भेंट स्वागत अभिनंदन किया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, पंचायत समिति प्रधान सोनू कुमारी राव ,विकास अधिकारी मानसिंह, अति. विकास अधिकारी दारा सिंह ,तहसीलदार धर्मेंद्र, सहायक विकास अधिकारी दयानंद गढ़वाल, कनिष्ठ अभियंता जितेंद्र कुमार सैनी, राजेंद्र यादव, ग्राम विकास अधिकारी पुष्पेंद्र यादव, बलवंत कल्याण ,कनिष्ठ सहायक श्यामसुंदर मीणा,पंचायत समिति सदस्य कमला देवी, मुख्य आयोजना अधिकारी विशिष्ट कुमार, जल ग्रहण अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार, निजी सहायक महावीर यादव, सिलारपुरी पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह, सरपंच पुत्र रणवीर सिंह, रामेश्वर गुर्जर,महेंद्र राव, मागेलाल, महताब,सरजीत राव, संदीप राव, ईश्वर राव आदि उपस्थित रहे ।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.