दो दिवसीय दौर पर झुंझुनूं आएंगे केके गुप्ता:झुंझुनूं नवलगढ़, मंडावा में निकाय अधिकारियों की बैठक लेंगे

झुंझुनूं7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
दो दिवसीय दौर पर झुंझुनूं आएंगे केके गुप्ता - Dainik Bhaskar
दो दिवसीय दौर पर झुंझुनूं आएंगे केके गुप्ता

स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर पूर्व सभापित केके गुप्ता दो दिवसीय दौरे पर झंझुनूं आएंगे। इस दौरान केके गुप्ता स्वच्छता, सौंदर्यकरण, ट्रेफिक जाम तथा आवारा पशुओं सहित जैसे कई बिंदुओं को लेकर चर्चा करेंगे। झुंझुनूं पहुंचने पर सबसे पहले ल झुंझुनूं नगरपरिषद में बैठक लेंगे। उसके बाद तीन बजे नवलगढ़ नगर पालिका में विभिन्न बिदुओं पर चर्चा करेंगे। 15 नवम्बर को मंडावा में अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर स्वच्छता, सौंदर्यीकरण, कस्बों में ट्रैफिक जाम तथा आवारा पशुओं की जाम की व्यवस्था से निजात दिलाने जैसे कई बिंदुओं को लेकर चर्चा करेंगे। गुप्ता को गत दिनों स्थाई लोक अदालत ने झुंझुनूं नगर परिषद समेत मंडावा और नवलगढ़ के लिए न्याय मित्र बनाया गया था। जिसको लेकर कई जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

निकायों की समस्या निराकरण के दिए सुझाव

गुप्ता ने जिला कलक्टर को पत्र लिखकर निकायों की प्रमुख समस्याओं के निराकरण के संबंध मे अपने सुझाव दिए है। गुप्ता ने बताया कि उन्हें लोक अदालत की ओर से झुंझुनूं शहर, नवलगढ़ एवं मण्डावा के लिए न्याय मित्र बनाया गया है। आदेश के तहत जिन बिन्दुओं पर न्यायालय की ओर से निर्देश दिए गए है उनके अतिरिक्त भी कई ओर छोटे-छोटे कार्य दैनिक भी आवश्यक है, शहर में स्वच्छता, पर्यावरण की शुद्धता, शुद्ध जल एवं जल संरक्षण आज देश के हर नागरिक के लिए आवश्यक है। जिसमें सभी की सहभागिता भी आवश्यक है।

खबरें और भी हैं...