माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की 10 वीं,12वीं, प्रवेशिका, वरिष्ठ उपाध्याय, व्यवसायिक तथा समकक्ष परीक्षाओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं के लिए शिक्षा विभाग की बालिका प्रोत्साहन तथा गार्गी पुरस्कार की पहली व दूसरी किस्त दी जाएगी।
बालिका शिक्षा फाउंडेशन की ओर से संचालित इस योजना के तहत पात्र बालिकाएं अब 20 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। बता दें, विभाग की ओर से दूसरी बार अंतिम तिथि बढ़ाई गई है।
सबसे पहले यह तिथि 31 दिसंबर 2022 तक थी। इसके बाद तिथि 20 जनवरी की गई। अब इसे 20 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है।
इन दोनों पुरस्कार योजनाओं के तहत राज्यभर की 2 लाख 51 छात्राएं आवेदन कर सकेंगी। हालांकि दोनों पुरस्कारों के लिए 10वीं 12वीं में 75 फीसदी से अधिक अंक वाली बालिकाएं पात्र रहती है परंतु कोरोना के कारण साल 2021 में विशेष फार्मूला के तहत दिए गए परिणाम के मद्देनजर उस वर्ष की पात्रता के लिए 90 फीसदी अंक निर्धारित किए गए हैं।
DEO मनोज ढाका ने बताया कि बालिका प्रोत्साहन तथा गार्गी पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि फिर से बढ़ाई गई है। अब पात्र बालिकाएं 20 फरवरी तक आवेदन कर सकती हैं।
इन 3 श्रेणियों में भरे जा रहें हैं फॉर्म
1. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की ओर से आयोजित कक्षा 10 प्रवेशिका, मॉडल स्कूल एवं कक्षा-10 (व्यावसायिक शिक्षा) परीक्षा- 2022 में 75 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाएं जो कि वर्तमान सत्र 2022-23 में कक्षा 11 में राज्य में स्थित विद्यालयों में नियमित रूप से अध्ययनरत हैं।
2. अजमेर बोर्ड की ओर से आयोजित कक्षा-10 प्रवेशिका, स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल, एवं कक्षा - 10 (व्यावसायिक शिक्षा) परीक्षा-2021 मे 90 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाएं जो कि वर्तमान सत्र 2022-23 में कक्षा 12 में राज्य में स्थित विद्यालयों में नियमित रूप से अध्ययनरत हैं।
3. 12वीं, वरिष्ठ उपाध्याय एवं समकक्ष परीक्षा -2022 में 75 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को बालिका प्रोत्साहन के लिए ऑनलाइन आवेदन भरवाए जारहे हैं।
पढ़ाई बीच में छोड़ चुकी छात्राएं होंगी अपात्र
बालिका शिक्षा फाउंडेशन जयपुर के अनुसार गार्गी पुरस्कार की पहली किस्त तथा दूसरी किस्त के लिए 10 वीं के अंकों की प्रतिशत पात्रता के साथ-2 बालिकाओं को क्रमश: 11 वीं तथा 12 वीं कक्षा में नियमित रूप से अध्ययनरत होना जरूरी है। पढ़ाई बीच में छोड़ देने वाली बालिकाएं इस पुरस्कार राशि के लिए पात्र नहीं होंगे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.