जल्द मिलेंगे 500 पार्ट टाइम स्पोर्ट्स कोच:खिलाड़ियों को होगा फायदा, चार अलग-अलग श्रेणियों में संविदा पर होगी भर्ती

झुंझुनूं4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
जल्द मिलेंगे पांच सौ पार्ट टाइम स्पोर्ट्स कोच - Dainik Bhaskar
जल्द मिलेंगे पांच सौ पार्ट टाइम स्पोर्ट्स कोच

झुंझुनूं में सरकारी खेल स्टेडियम में बिना कोच के तैयारी करने वाले खिलाड़ियों के लिए खुश खबरी है। अब उनको जल्द ही विशेषज्ञ कोच मिलने वाले हैं। कोच की ट्रेनिंग ले चुके व दक्ष खिलाड़ियों को भी नौकरी मिलेगी, लेकिन यह नौकरी फिलहाल कच्ची रहेगी।

पूरे राज्य में लगभग 500 कोच की भर्ती संविदा पर की जाएगी। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद संविदा के आधार पर कोच की भर्ती करेगा। इनका नाम पार्ट टाइम स्पोर्ट्स कोच दिया गया है। यह कोच चार अलग-अलग श्रेणियों के रहेंगे। फरवरी में नियुक्ति शुरू हो जाएगी।

वर्तमान में कोच के पद खाली होने से खिलाडिय़ों को परेशानी हो रही है। खिलाडिय़ों को बिना दक्ष प्रशिक्षक के ही तैयारी करनी पड़ रही है। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद संविदा के आधार पर कोच की भर्ती करेगा। जल्द खिलाड़ियों को कोच मिलेंगे।

योग्यता वेतन/मासिक

  • अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी 25 हजार
  • एनआईएस कोच 20 हजार
  • सीनियर नेशनल मेडलिस्ट आल इंडिया अंतर विवि पदक विजेता 15 हजार
  • सीनियर नेशनल खिलाड़ीऑल इंडिया अंतर विवि खिलाड़ी 13500

कोच का समय

  • गर्मी - सुबह 6 से 9 बजे, शाम - 4 से 7 बजे
  • सर्दी - सुबह 7 से 10 बजे, शाम 3.30 से 6.30 बजे