झुंझुनूं में बेरोजगार युवाओं ने शनिवार को प्रदर्शन किया। शहीद स्मारक पार्क से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली। उसके बाद युवा कलेक्ट्रेट पर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान देशभर में खाली चल रहे 60 लाख पदों को भरने, राष्ट्रीय रोजगार नीति कानून पास करने की मांग की।
संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति जिला समन्वयक अभिमन्यु सिंह ने आज देश में बेरोजगारी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। जब भी रोजगार की बात की जाती है, युवाओं को मुद्दों से भटका कर धर्म के नाम पर बांट दिया जाता है।
आज अधिकांश शिक्षित युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। चयन करके भी नौकरी नहीं दी जा रही है। कुछ युवक ठोकरें खाते-खाते रास्ते से भटक चुके हैं। काम नहीं मिलने पर गलत रास्ता अपना रहे हैं, सरकार को इस और ध्यान देना चाहिए। विरोध प्रदर्शन के बाद मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को पत्र भी दिया।
युवाओं का कहना है कि चुनाव के दौरान युवाओं की वोट हथियाने के लिए लुभावने वादे किए जाते हैं, लेकिन बाद में सभी वादे भूल जाते हैं। इससे युवाओं में रोष है। जरूरत पड़ी तो देशभर में आंदोलन किया जाएगा।
ये मांग की
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.