झुंझुनूं में सेंकेंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा रविवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा को लेकर मुख्यालय पर 31 केंद्र बनाए थे। सुबह 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक सामान्य ज्ञान ग्रुप सी और दोपहर 2.30 से शाम 4.30 तक सामान्य ज्ञान ग्रुप डी की परीक्षा हुई।
प्रथम पारी में 4676 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं 4584 अप्सेंट रहें। दूसरी पारी में भी यही हाल रहा 6242 प्रजेंट तो 4748 परीक्षार्थी अप्सेंट रहे। इधर पेपर खत्म होने के साथ ही झुंझुनूं रोडवेज बस स्टेंड पर परीक्षार्थियों भारी भीड़ लग गई। बस की अतिरिक्त व्यवस्था नही होने से स्टूडेंट परेशान होते नजर आए। परीक्षार्थियो को घंटो तक बस का इंतजार करना पड़ा।
एक घंटे पहले प्रवेश
अभ्यर्थियां को परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले तक ही प्रवेश दिया गया। देरी से पहुंचने वालों को एंट्री नहीं दी गई। अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्रों पर नियत समय से दो घंटे पहले पहुंचना शुरू कर दिया था। परीक्षा केंद्रों पर चेकिंग के बाद ही परीक्षार्थियों को हर प्रतियोगी परीक्षा की तरह इस परीक्षा में भी परीक्षार्थी का ड्रेस कोड तय किया गया था।
महिला परीक्षार्थियों के ज्वैलरी पहन कर आने पर रोक लगाई गई थी। सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े व जूते पहनने की छूट दी गई, लेकिन शॉल,मफलर, हेड स्कार्फ व स्टॉल पहनने की छूट नहीं दी गई।
बारिश ने किया परेशान
बदलते हुए मौसम के चलते उन परीक्षार्थियों को अधिक परेशानी हुई जो दूसरी पारी में पेपर देने आए थे। क्योंकि दोपहर के बाद शहर में बारिश का दौर शुरू हो गया था। बरसात के कारण उन्हें अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में परेशानी हुई और परीक्षा केंद्रों के बाहर भी वह भीगने से बचने के लिए जगह तलाशते नजर आए। बरसात के चलते सर्दी भी अचानक और तेज हो गई।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.