झुंझुनूं जिले में डायबिटीज व अस्थमा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर डॉ कैलाश राहड़ को एफआईसीपी (फैलो ऑफ दी इंडियन कॉलेज ऑफ फिजिशियन) की उपाधि दी गई है। अहमदाबाद में 78वीं राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में इंडियन कॉलेज ऑफ फिजिशियन की ओर से आयोजित दीक्षांत समारोह में डॉ राहड़ को फैलो ऑफ दी इंडियन कॉलेज ऑफ फिजिशियन की उपाधि मिली है।
यह शेखावाटी क्षेत्र के एक मात्र फिजिशियन व डायबिटीज रोग विशेषज्ञ हैं, जिन्हें इस वर्ष यह राष्ट्रीय स्तर की उपाधि मिली है। कार्यक्रम में एपीआई प्रेसिडेंट डॉ गिरीश माथुर, आईसीपी डीन डॉ ज्योतिर्मय पाल, राजस्थान स्वास्थ्य विश्वविद्यालय कुलपति डॉ सुधीर भंडारी, निर्वतमान एपीआई प्रेसिडेंट डॉ श्याम सुंदर मौजूद रहे।
डॉ. राहड़ को उपाधि प्रदान कर उनके कार्यों की सराहना की गई। FICP की ओर से पूरे देश भर में उत्कृष्ट चिकित्सा कार्य करने वाले फिजीशियन को दी जाने वाली राष्ट्रीय स्तर की सबसे प्रतिष्ठित उपाधि है। इससे पहले भी डॉक्टर राहड़ कई बार राज्य व जिला स्तर पर सम्मानित हो चुके हैं।
डॉ. राहड़ फिलहाल झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल में कार्यरत हैं। इस उपलब्धि पर चिकित्सक व स्टाफ ने डॉ राहड़ को बधाई दी है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.