ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती परीक्षा:इस बार 60 मिनट पहले ही बंद हो जाएगा परीक्षा केंद्र का गेट

झुंझुनूं4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती के समान्य ज्ञान ग्रुप सी व डी प्रश्न पत्र की 29 जनवरी को होने वाली परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र में प्रवेश संबंधी समय में आरपीएससी ने थोड़ा सा बदलाव किया है। इस बार परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों का प्रवेश परीक्षा शुरू होने के समय से एक घंटे पहले ही बंद कर दिया जाएगा।

सुरक्षा जांच एवं पहचान कार्य आदि में लगने वाले समय के कारण यदि अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह जाता है तो इसके लिए वह खुद ही जिम्मेदार होगा। बदलाव के अनुसार सुबह की पारी में 9:30 बजे और दोपहर की पारी में 1:30 बजे बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र का गेट बंद होने के नियत समय से पूर्व ही परीक्षा केंद्र पहुंचें ताकि परीक्षा केंद्र के गेट पर होने वाली सारी औपचारिकताएं पूरी कर समय पर परीक्षा में शामिल हो सकें।

ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए झुंझुनूं परीक्षा समन्वयक अतिरिक्त कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने बताया कि सामान्य ज्ञान ग्रुप-सी व ग्रुप-डी परीक्षा के प्रवेश पत्र भी आरपीएससी ने जारी कर दिए हैं। दोनों ग्रुप की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को अलग-अलग प्रवेश पत्र लेकर आना होगा। परीक्षा केंद्र में किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा शुरू होने से 60 मिनट पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा।

गौरतलब है कि 24 दिसंबर 2022 को आयोजित सामान्य ज्ञान ग्रुप-सी प्रश्न पत्र की निरस्त कर दी गई थी। वही परीक्षा अब 29 जनवरी को होगी। सामान्य ज्ञान के इस प्रश्न पत्र को इस बार दो भागों ग्रुप-सी व ग्रुप-डी में बांट दिया गया है। जिला मुख्यालय पर ही कुल 56 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

पहली पारी में 25 केंद्रों पर सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक सामान्य ज्ञान गुप-सी प्रश्न पत्र की परीक्षा होगी। दूसरी पारी में 31 केंद्रों पर दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक सामान्य ज्ञान गुप-डी प्रश्न पत्र की परीक्षा होगी।

कार्मिकों के मोबाइल फोन पर भी पाबंदी :

आरपीएससी ने परीक्षा केंद्र पर नियुक्त सभी कार्मिकों के मोबाइल फोन जमा किए जाने तथा निगरानी के लिए परीक्षा केंद्र पर तैनात पुलिस कार्मिक की ड्यूटी निर्धारित करने के निर्देश संबंधित नोडल अधिकारी को दिए हैं। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर नियुक्त पुलिस कार्मिकों की समुचित ब्रिफिंग के लिए भी कहा है।

परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों के उपयोग / नकल आदि अपराधों के संबंध में राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की जाती है। अनुचित साधनों में लिप्त होने या लिप्त होने का प्रयास करने वाले को 10 वर्ष तक के कारावास तथा 10 करोड़ रुपए तक के जुर्माने से दंडित किए जाने का प्रावधान है।

56 केंद्रों के लिए 20288 अभ्यर्थी पंजीकृत

परीक्षा सह समन्वयक एवं निजी सहायक (एडीएम) जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि पहली पारी में होने वाली सामान्य ज्ञान ग्रुप-सी की परीक्षा के लिए 9280 तथा दूसरी पारी में सामान्य ज्ञान ग्रुप-डी की परीक्षा के लिए 11008 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा के लिए 9 उप समन्वयक बनाए गए हैं। निगरानी के लिए 5 उड़नदस्तों का गठन किया गया है।