परिवहन मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला शनिवार को झुंझुनूं के इस्लामपुर पहुंचे। यहां उन्होंने फिल्म तस्वीर इश्क के एक्टर अरमान खान के अभिनंदन कार्यक्रम में भाग लिया। ओला ने कहा कि झुंझुनूं जिले के लिए गर्व की बात है कि गांव से बेटा आज बॉलीवुड में नाम कमा रहा है।
मंत्री ने अरमान को आशीर्वाद देते हुए कहा कि उन्हें गर्व है कि उनके क्षेत्र से निकला बच्चा आज बॉलीवुड में नाम कमा रहा है। झुंझुनूं जिला भी धीरे धीरे कला के क्षेत्र में कदम बढ़ाने लगा है। इस दौरान एक्टर अरमान खान के परिवार की ओर से बृजेंद्र ओला स्वागत किया गया।
इस्लामपुर का अरमान खान साधारण परिवार में जन्मा है। अरमान खान फिल्म तस्वीर इश्क में लीड रोल में है। यह फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। अरमान के लिए फिल्मों में जाना आसान नहीं था। परिजन अरमान को इंजीनियर बनाना चाहते थे। लेकिन अरमान को फिल्मों का शौक था।
बचपन से ही वह हीरो बनना चाहता था। हैदराबाद में हुए मिस्टर हैदराबाद कॉन्टेस्ट में उसने टॉप 10 में जगह बनाई। उसे मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग की ट्रेनिंग के बाद अरमान ने छह साल मुंबई में संघर्ष किया तब जाकर कामयाबी मिली।
अखाण फिल्म्स के बैनर तले बनी इस रोमांटिक फिल्म में अरमान खान मुख्य किरदार में हैं। निर्देशक अजीम शेख, निर्माता जाकिर हुसैन, प्रिया गुप्ता एवं वसीम अकरम द्वारा बनाई गई इस फिल्म में अरमान खान के साथ अंजलि शर्मा हीरोइन के रोल में हैं। सहायक अभिनेता संदीप चटजी, पल्लवी शर्मा व अमर निवेश हैं निर्माता जाकिर हुसैन, वसीम अकरम ने फिल्म का ट्रेलर लांच करते हुए बताया कि फिल्म में रूपेश वर्मा ने संगीत दिया है।
अरमान ने बताया कि वह बचपन से ही एक्टर बनना चाहता था, लेकिन गांव में रहकर यह मुमकिन नहीं था इसलिए मुंबई गया। अभिनंदन कार्यक्रम में झुंझुनूं प्रधान पुष्पा चाहर, महेश चाहर, इस्लामपुर सरंपच आमीन मणियार, पूर्व जिलाध्यक्ष महेन्द्र झाझड़िया, सुनील जानू, खलील बुडाना, पंचायत समिति प्रतिनिधि अनीश खान सहित अरमान खान का परिवारजन मौजूद रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.