शहरी क्षेत्र के लोगों की शिकायतों के समाधान के लिए लगाया गया शिविरअनुपयोग साबित हो रहा है। नगरपालिका के वार्ड नं. 24, 25 व 26 के लिए आज राणीसती मन्दिर में शिविर का आयोजन किया गया था, लेकिन 1 बजे तक भी शिविर में कोई अधिकारी नहीं पहुंचा और न ही वहां कोई फरियादी ही दिखाई दिया। सुबह से खाली बैठे कर्मचारी भी इधर-उधर बैठे नजर आए।
पिलानी पालिकाध्यक्ष हीरालाल नायक से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने स्वीकार किया कि इन शिविरों का जनता को कोई लाभ नहीं मिल पाया है। किसी भी शिविर में ईओ, जेईएन या अन्य कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। एक भी पट्टा जारी नहीं किया गया है और न ही अन्य कोई काम शिविरों में हो पाया है। उन्होंने बताया कि जेईएन पिछले 15 दिन से भी अधिक समय से मेडिकल लीव पर हैं।
ईओ भरत हरितवाल का कहना था कि कैंप में स्टाफ नियुक्त किया गया है। काम भी हो रहे हैं। नगरपालिका में स्टाफ की कमी है। एक भी एलडीसी नहीं है उसके बावजूद फरवरी से अब तक 400 पट्टे जारी किए गए हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.